हवाई सेवा के लिए अभियान चलायेगा चेंबर

पीएमओ को किया जायेगा पत्राचार, चलेगा पोस्टकार्ड अभियान धनबाद : फेडरेशन ऑफ धनबाद जिला चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज की कार्यकारिणी की बैठक गुरुवार को बैंक मोड़ चेंबर सभागार में हुई. अध्यक्षता जिला चेंबर अध्यक्ष राजेश गुप्ता ने की. इस दौरान हवाई सेवा में धनबाद में उपेक्षा करने पर व्यवसायियों ने रोष जताया. व्यवसायियों ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 5, 2017 8:36 AM
पीएमओ को किया जायेगा पत्राचार, चलेगा पोस्टकार्ड अभियान
धनबाद : फेडरेशन ऑफ धनबाद जिला चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज की कार्यकारिणी की बैठक गुरुवार को बैंक मोड़ चेंबर सभागार में हुई. अध्यक्षता जिला चेंबर अध्यक्ष राजेश गुप्ता ने की. इस दौरान हवाई सेवा में धनबाद में उपेक्षा करने पर व्यवसायियों ने रोष जताया. व्यवसायियों ने कहा कि जनप्रतिनिधियों ने हवाई सेवा के प्रति कभी रुचि नहीं दिखायी. इसका परिणाम है कि धनबाद को हवाई सुविधा नहीं मिल पा रही है. निर्णय लिया गया कि पीएमओ को पुन: धनबाद में हवाई सेवा के लिए पत्राचार किया जायेगा.
इसके बाद जिला का हर चैंबर पोस्टकार्ड अभियान चलायेगा.मांग पर जल्द विचार नहीं किया गया तो बलियापुर स्थित हवाई अड्डा के पास व्यवसायी हल जोतेंगे. मुख्य वक्ताओं में सुरेंद्र अरोड़ा, प्रभात सुरोलिया, अजय नारायण लाल, सोहराब खान, शिवाशिष पांडेय, प्रदीप सिंह, संजय लोधा आदि ने विचार रखे. इसके बाद जिला चेंबर के तत्वावधान में बिक्री कर विभाग द्वारा कार्यशाला की गयी. कार्यक्रम का संचालन महासचिव चेतन गोयनका एवं धन्यवाद ज्ञापन वरीय संगठन सचिव उदय प्रताप सिंह ने किया. इसमें बिक्री कर उपायुक्त अखिलेश कुमार शर्मा, विनय सिन्हा, भीम प्रसाद आदि थे.

Next Article

Exit mobile version