आरोपितों की गिरफ्तारी नहीं, तनाव
पुटकी : मुनीडीह ओपी अंतर्गत दुबराजडीह पंचायत सचिवालय में गुरुवार को कमल क्लब का चयन को लेकर हुए हमले में शामिल आरोपितों की 24 घंटे बीत जाने के बाद भी गिरफ्तारी नहीं होने से पूरे इलाके में तनाव है. घटना को लेकर गुरुवार की देर रात तक ओपी में गहमागहमी रही. घायल भोला सिंह के […]
पुटकी : मुनीडीह ओपी अंतर्गत दुबराजडीह पंचायत सचिवालय में गुरुवार को कमल क्लब का चयन को लेकर हुए हमले में शामिल आरोपितों की 24 घंटे बीत जाने के बाद भी गिरफ्तारी नहीं होने से पूरे इलाके में तनाव है. घटना को लेकर गुरुवार की देर रात तक ओपी में गहमागहमी रही. घायल भोला सिंह के बयान के बाद दुबराजडीह के ग्रामीणों की ओर से सामूहिक आवेदन दिया गया. इसमें विद्यासागर महतो, प्रवेश महतो, मंजीत महतो, अक्षय महतो, जय महतो और 30-35 अन्य के खिलाफ मारपीट तथा महिलाओं से छेड़खानी का आरोप लगाया गया है.
जबकि दूसरे पक्ष की दर्जनों महिलाओं समेत लोगों ने भी गुरुवार की देर रात काउंटर केस करने के लिए थाना पहुंचे थे. इधर घटना की जानकारी मिलने पर भाजपा नेत्री गीता सिंह शुक्रवार को दुबराजडीह पहुंची और घायल युवक तथा गांव की महिलाओं से भेंट की. उन्होंने घटना की निंदा करते हुए कहा कि ग्रामीण महिलाओं के साथ अन्याय हुआ है. अगर आरोपितों की जल्द गिरफ्तारी नहीं होती है तो ओपी का घेराव किया जायेगा. इस दौरान दुबराजडीह पंचायत के उप मुखिया रमेश कुमार सिंह, पिंटू गुप्ता, पंकज सिन्हा, कमला कुमारी, चक्रधर सिंह आदि मौजूद थे.