धनबाद : शूटर अमन ने पुलिस को बताया है कि पंकज के कहने पर वह धनबाद आया था. धनबाद में सरायढेला थाना क्षेत्र के कुसुम बिहार में उसे किराये के मकान में सतीश, विजय व सोनू के साथ ठहराया गया था. मकान में पंकज के साथ संतोष भी आता-जाता था.उनलोगों को नीरज सिंह का फोटो दिखाकर कहा गया था कि इस सेठ की हत्या करनी है. नीरज को धनबाद का बड़ा सेठ बताया गया था. शूटर अमन ने पुलिस को बताया है कि शूटरों को नीरज सिंह की पूरी गतिविधि की जानकारी उपलब्ध करायी जाती थी. अमन व शूटरों को नाइन एमएम के लोडेड पिस्टल के साथ अतिरिक्त मैगजीन लोडेड कारतूस के साथ उपलब्ध करायी गयी थी. सरायढेला पुलिस को पूछताछ में अमन ने जो जानकारी दी है वह पूरी तरह स्वीकारोक्ति बयान में अभी अंकित नहीं की गयी है. पुलिस स्वीकारोक्ति बयान में पंकज के अलावा अन्य चारों शूटरों के साथ धनजी, संजय व डबलू मिश्रा से कड़ी-से-कड़ी जोड़ रही है.
गिरफ्तारी के समय डबलू मिश्रा, धनजी सिंह व संजय सिंह का स्वीकारोक्ति बयान पुलिस दर्ज कर चुकी है. अब पुलिस को अमन का भी स्वीकारोक्ति बयान मिल गया है. पुलिस सूत्रों का कहना है कि धनजी, संजय, डबलू मिश्रा व अमन के बयान के बाद विधायक के खिलाफ हत्या में साजिश के पुख्ता साक्ष्य मिले हैं. साजिश के रूप में इनलोगों के बयान के अलावा पुलिस की ओर से और साक्ष्य जुटाया गया है. पुलिस को अमन से संतोष व पंकज के अलावा हत्या में उसके साथ रहे शूटरोंसतीश, विजय व मोनू के पता-ठिकाने के बारे में कोई जानकारी नहीं मिल पायी है.
अमन के पास से मिली पिस्टल की धनबाद पुलिस बैलेस्टिक जांच करायेगी : एसएसपी मनोज रतन चोथे ने कहा कि यूपी में गिरफ्तार शार्प शूटर अमन सिंह के पास से बरामद दोनों पिस्टल की पुलिस बैलेस्टिक जांच करायेगी. बैलेस्टिक जांच के लिए वह कोर्ट में पत्र लिखेंगे. पुलिस की ओर से अरजी दी जायेगी. बैलेस्टिक जांच कर पुलिस यह पता लगायेगी कि दोनों पिस्टल का उपयोग कहीं 21 मार्च को हुई नीरज सिंह समेत चार लोगों की हत्या में तो नहीं हुआ है. पुलिस कोर्ट से परमिशन लेकर अमन को भी धनबाद लायेगी. इस दिशा में कार्रवाई शुरू कर दी गयी है.