पुटकी : परिवहन विभाग ने जेसीबी को जब्त किया
पुटकी : जिला परिवहन विभाग ने शुक्रवार को अभियान चलाकर बिना नंबर प्लेट, बिना कागजात और बकाया टैक्स के चल रहे जेसीबी को जब्त किया. शुक्रवार को पुटकी के चिरुडीह के समीप खड़े जेसीबी को कागजात नहीं रहने के कारण जब्त कर लिया गया. जांच अभियान का नेतृत्व कर रहे डीटीओ पंकज कुमार शाह ने […]
पुटकी : जिला परिवहन विभाग ने शुक्रवार को अभियान चलाकर बिना नंबर प्लेट, बिना कागजात और बकाया टैक्स के चल रहे जेसीबी को जब्त किया. शुक्रवार को पुटकी के चिरुडीह के समीप खड़े जेसीबी को कागजात नहीं रहने के कारण जब्त कर लिया गया. जांच अभियान का नेतृत्व कर रहे डीटीओ पंकज कुमार शाह ने बताया कि पकड़े गये गाड़ी में नंबर प्लेट नहीं है. आठ माह से टैक्स बकाया है.
गाड़ी के चालक के पास ड्राइविंग लाइसेंस भी नहीं था. गाड़ी को जब्त कर पुटकी पुलिस के हवाले कर दिया है. उन्होंने बताया कि कतरास थाना क्षेत्र से दो, बरवाअड्डा से एक और पुटकी से एक जेसीबी को जब्त किया है. जांच अभियान जारी रहेगा.