नीरज सिंह हत्याकांड : पंकज शूटरों को देता रहा नीरज का लोकेशन
धनबाद : यूपी के सुल्तानपुर लंभुआ निवासी पंकज सिंह मोबाइल से किसी से बात कर 21 मार्च को लगातार पूर्व डिप्टी मेयर नीरज का लोकेशन ले रहा था. लोकेशन की जानकारी वह शूटरों को फोन कर देता रहा. पूर्व की योजना के अनुसार सरायढेला ब्रेकर के पास पहुंचकर शूटर अमन सिंह, विजय व मोनू नीरज […]
धनबाद : यूपी के सुल्तानपुर लंभुआ निवासी पंकज सिंह मोबाइल से किसी से बात कर 21 मार्च को लगातार पूर्व डिप्टी मेयर नीरज का लोकेशन ले रहा था. लोकेशन की जानकारी वह शूटरों को फोन कर देता रहा. पूर्व की योजना के अनुसार सरायढेला ब्रेकर के पास पहुंचकर शूटर अमन सिंह, विजय व मोनू नीरज सिंह का इतंजार कर रहे थे.
एक बाइक पर अमन व सतीश तथा दूसरी बाइक पर मोनू व विजय सवार थे. यूपी एसटीएफ द्वारा हथियार समेत मिर्जापुर में पकड़े गये अमन सिंह ने स्थानीय पुलिस की पूछताछ में तीन मई को यह जानकारी दी है. बयान में झरिया विधायक संजीव सिंह के नाम का उल्लेख नहीं है. एसटीएफ यूपी ने अमन व उसके साथी अभिनव की तलाशी ली तो दो पिस्टल, कारतूस व कई मोबाइल बरामद हुए. अमन की जेब से एक लाल रंग की डायरी बरामद की गयी,
जिसमें उसके रिश्तेदारों के नंबरों के साथ धनबाद में घटित नीरज सिंह हत्याकांड से संबंधित मोबाइल नंबर अंकित थे. मिर्जापुर कोतवाली थाने में दर्ज एफआइआर के अनुसार सख्ती से पूछताछ के दौरान अमन ने खुलासा किया है कि 21 मार्च को उसने अपने साथियों के साथ मिलकर पूर्व डिप्टी मेयर नीरज सिंह की हत्या की थी.