धनबाद : यूपी सुल्तानपुर के लंभुआ निवासी मोस्ट वांटेड पंकज सिंह ने नीरज सिंह की हत्या करने वाले शूटरों अमन सिंह, मोनू, विजय व सतीश को 50-50 लाख रुपये सुपारी देने की बात कही थी.हत्या के बाद चारों को अभी तक एक लाख रुपये भी नहीं मिले हैं. राह खर्च देकर पंकज ने चारों को टरका दिया है. अब पंकज का शूटरों से संपर्क नहीं हो रहा है. अमन ने पुलिस को बताया कि पंकज ने विश्वास में लेकर धोखा किया है. हमलोग पैसे लेकर कुछ भी कर सकते हैं. मर्डर करते हैं. मर्डर करवाने के बाद पंकज ने मुंह फेर लिया है. हम चुप नहीं बैठेंगे. पंकज को पैसा देना होगा. अमन के अनुसार रिंकू व अाकाओं में भी रकम नहीं मिलने से नाराजगी है. एेसे में कुछ भी हो सकता है. जैसा किया है, वह अपना समझेगा. अमन ने पुलिस को बताया है कि वह रिंकू से जुड़ा हुआ है. डब्लू मिश्रा के बार में अमन कुछ खास नहीं बोल रहा है.
मिली थी अलग-अलग जिम्मेवारी
अमन से पूछताछ में पता चला है कि नीरज हत्याकांड की योजना कई लेयर पर बनी थी. अलग-अलग लोगों को अलग-अलग जिम्मेवारी दी गयी थी. डब्लू मिश्रा को कुसुम बिहार में किराये का मकान की व्यवस्था कर शूटरों को ठहराना था. हत्या की योजना संतोष के साथ पंकज ने बनायी थी. पंकज ने मुख्य रूप से शूटरों को यूपी से हायर कर धनबाद बुलाया. शूटरों को नीरज का फोटो उपलब्ध कराया. घटनास्थल की रेकी करवायी. पंकज लगातार फोन पर अमन समेत चारों शूटरों के संपर्क में रहा है. पंकज से और कौन-कौन बात करते थे, इसकी जानकारी पुलिस को मिल गयी है.
विधायक व उनसे जुड़े लोगों पर मौन
अमन ने पुलिस को बताया है कि वह पंकज के ही संपर्क में था. विधायक व उससे जुड़े अन्य लोगों के बारे में पुलिस को कोई बयान नहीं दिया है. पूछताछ में मिली जानकारी के आधार पर पुलिस नीरज हत्याकांड की कड़ी से कड़ी जोड़ रही है. पुलिस का दावा है कि अमन से मिली जानकारी, उसके मोबाइल कॉल डिटेल व पंकज के कॉल डिटेल से हत्याकांड में षड्यंत्रकारियों के खिलाफ अहम कड़ी जुट रही है.
पूछताछ के दौरान अमन पुलिस की सख्ती के बाद भी भयभीत नहीं हुआ. वह बार-बार कहता था कि हत्या करने के लिए 50 लाख देने की बात थी. उसने हत्या कर दी. हत्या करने के बाद वह पकड़ा जाता या मर जाता, उससे कोई फर्क नहीं पड़ता है.