धनबाद : धनबाद के पूर्व डिप्टी मेयर व कांग्रेस नेता नीरज सिंह सहित चार लोगों की हत्या करने वाले सुपारी किलर अमन सिंह को आज यहां की सीजेएम कोर्ट में पेश किया गया है. अदालत ने उसे 14 दिन के रिमांड पर जेल भेजने का आदेश दिया. उसकी पेशी आज सुबह सवा आठ बजे हुई थी. अदालत के आदेश पर पुलिस उसे जेल ले गयी.
अमन सिंह को प्रोडक्शन वारंट पर सरायढेला पुलिस शनिवार को आधी रात धनबाद लेकर आयी थी. सीजेएम ने शुक्रवार को प्रोडक्शन वारंट जारी कर मिर्जापुर जेल प्रशासन को अमन को पेश करने का आदेश दिया था.
उसे कड़ी सुरक्षा व्यवस्था में उत्तरप्रदेश के मिर्जापुर से धनबाद लाया गया था. पुलिस उससे पूछताछ करना चाहती है. सरायढेला थाना कांड संख्या 48-17 में अमन को पुलिस ने अप्राथमिकी अभियुक्त बनाया है.
आरोप है कि तीन अन्य शूटरों के साथ वह 21 मार्च को स्टील गेट पर मौजूद था. इस दौरान फायरिंग कर नीरज सिंह समेत चार लोगों की हत्या कर दी.