पीड़ित से करें अच्छा व्यवहार : एसआरपी

धनबाद. धनबाद रेल एसपी कार्यालय में सोमवार को क्राइम मीटिंग हुई. सभी थाना प्रभारी सहित इंस्पेक्टर मौजूद थे. रेल एसपी एवी मिंज ने मीटिंग में घटित अपराध के एक-एक बिंदुओं पर चर्चा की. पुराने केस का रिव्यू किया. कई थाना प्रभारी को केस डिस्पोजल नहीं करने पर फटकार लगायी. जबकि जसीडीह थाना प्रभारी द्वारा केस […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 9, 2017 7:27 AM

धनबाद. धनबाद रेल एसपी कार्यालय में सोमवार को क्राइम मीटिंग हुई. सभी थाना प्रभारी सहित इंस्पेक्टर मौजूद थे. रेल एसपी एवी मिंज ने मीटिंग में घटित अपराध के एक-एक बिंदुओं पर चर्चा की. पुराने केस का रिव्यू किया. कई थाना प्रभारी को केस डिस्पोजल नहीं करने पर फटकार लगायी. जबकि जसीडीह थाना प्रभारी द्वारा केस डिस्पोजल में कोताही बरतने पर उन्हें सेंसर दिया गया.

इस दौरान धनबाद सर्किल इंस्पेक्टर रामाकांत राम सहित अन्य थाना प्रभारी मौजूद थे. एसपी श्री मिंज ने ऑन लाइन आने वाली शिकायतों पर विशेष ध्यान, पीड़ित व आम यात्री के साथ अच्छा व्यवहार करने आदि का आदेश दिया. थाना प्रभारी को आदेश दिया कि यदि उनके थाना में एसआर केस होता है तो वह किसी एएसआइ को अनुसंधान के लिए नहीं दें और उसे केस का चार्ज तुरंत थाना प्रभारी लें, यदि इसका अनुपालन नहीं होता है तो ऐसे थाना प्रभारी पर विभागीय कार्यवाही की जायेगी.

Next Article

Exit mobile version