राजकीय पॉलिटेक्निक में खुल सकती है यूनिवर्सिटी

धनबाद: निरसा पॉलिटेक्निक को निरसा में बने नये भवन में जल्द शिफ्ट करने को कहा गया है. मंगलवार को धनबाद के विधायक राज सिन्हा ने राज्य के उच्च एवं तकनीकी शिक्षा सचिव अजय कुमार सिंह से इस मुद्दे पर बातचीत की. कहा कि मुख्यमंत्री पहले ही सत्र 2017-18 से बीबीएम यूनिवर्सिटी में पढ़ाई शुरू करने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 10, 2017 8:07 AM
धनबाद: निरसा पॉलिटेक्निक को निरसा में बने नये भवन में जल्द शिफ्ट करने को कहा गया है. मंगलवार को धनबाद के विधायक राज सिन्हा ने राज्य के उच्च एवं तकनीकी शिक्षा सचिव अजय कुमार सिंह से इस मुद्दे पर बातचीत की. कहा कि मुख्यमंत्री पहले ही सत्र 2017-18 से बीबीएम यूनिवर्सिटी में पढ़ाई शुरू करने की घोषणा कर चुके हैं.

कहा कि नावाडीह में नवनिर्मित पंचायती राज ट्रेनिंग सेंटर में यूनिवर्सिटी खोला जाये. विधायक ने कहा कि नावाडीह स्पोर्ट्स हॉस्टल में भी यूनिवर्सिटी खोला जा सकता है. उच्च शिक्षा सचिव अजय कुमार सिंह ने कहा कि यूनिवर्सिटी खोलने की दिशा में विभाग प्रयासरत है. पंचायती राज ट्रेनिंग सेंटर व स्पोर्ट्स हॉस्टल यूनिवर्सिटी के लायक नहीं है.

निरसा पॉलिटेक्निक के निरसा शिफ्ट होने के बाद राजकीय पॉलिटेक्निक परिसर में अस्थायी रूप से बीबीएम यूनिवर्सिटी खोला जा सकता है.

Next Article

Exit mobile version