सरकारी स्कूल के बच्चे भी उठायेंगे समर कैंप का लुत्फ
धनबाद: निजी स्कूलों की तर्ज पर सरकारी स्कूलों के बच्चे भी अब समर कैंप का लुत्फ उठा पायेंगे. निजी स्कूलों के साथ मिल कर समर कैंप का आयोजन किया जाना है. इस संबंध में स्कूली शिक्षा आैर साक्षरता सचिव आराधना पटनायक ने धनबाद उपायुक्त को पत्र भेज कर समर कैंप के आयोजन का निर्देश दिया […]
पत्र में बताया गया है कि समर कैंप का आयोजन निजी विद्यालयों के साथ मिल कर किया जाये. इसमें सरकारी विद्यालयों एवं निजी विद्यालयों में पढ़ने वाले बच्चों के साथ विविध गतिविधियों जैसे पेंटिंग, निबंध, लेखन, वाद-विवाद प्रतियोगिता, क्विज, खेलकूद, योगाभ्यास, कराटे आदि खेलों का आयोजन किया जायेगा.
इसका मुख्य उद्देश्य बच्चों में आत्मविश्वास की वृद्धि के साथ साथ निजी विद्यालयों के बच्चों के साथ आपसी समन्वय एवं एक दूसरे के बारे में जानने तथा सीखने का स्वस्थ परंपरा को गति प्रदान करना है. इसमें होने वाले खर्च के लिए जिला के औद्योगिक प्रतिष्ठान व अन्य संस्थान से सहयोग लिया जा सकता है. अबतकसरकारी स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों का निजी व बड़े संस्थान के बच्चों के साथ कोई मेलजोल नहीं होता था, लेकिन समर कैंप में दोनों एक साथ रहेंगे और एक दूसरे की पढ़ाई के साथ एक्टिविटी के बारे में जानकारी ले पायेंगे.