धनबाद एसएसपी को गैलेंट्री मेडल
धनबाद : एसएसपी मनोज रतन चोथे को पुलिस गैलेंट्री मेडल (राष्ट्रपति वीरता पुरस्कार) मिला है. उन्हें प्रोवेशन के दौरान पलामू में माओवादियों के खिलाफ किये गये कार्य व दस्ते के साथ मुठभेड़ में उग्रवादियों को मार गिराने के मामले में पुरस्कार मिला है. मामला पलामू जिले में वर्ष 2012 की आठ जून का है. पांकी […]
धनबाद : एसएसपी मनोज रतन चोथे को पुलिस गैलेंट्री मेडल (राष्ट्रपति वीरता पुरस्कार) मिला है. उन्हें प्रोवेशन के दौरान पलामू में माओवादियों के खिलाफ किये गये कार्य व दस्ते के साथ मुठभेड़ में उग्रवादियों को मार गिराने के मामले में पुरस्कार मिला है. मामला पलामू जिले में वर्ष 2012 की आठ जून का है. पांकी थाना क्षेत्र में मुठभेड़ में मनोज रतन चोथे ने नक्सली को मार गिराया था.
नवंबर में झारखंड अलकंरण समारोह में एसएसपी को मेडल दिया जाएगा. गैलेंट्री की सभी सुविधाएं एसएसपी को मिलनी शुरू हो गयी हैं. गैलेंट्री मेडल के तहत प्रतिमाह दो हाजर रुपये वेतन वृद्धि, दंपत्ति को आजीवन ट्रेन में मुफ्त यात्रा, हवाई यात्रा में 75 प्रतिशत की विशेष छूट मिलती है. गैलेंट्री का बैज पुलिस वर्दी में लगा होता है.