14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पाथरडीह में कांग्रेस नेता के भाई का खून से लथपथ शव मिला

सुदामडीह: कामिनी कल्याण केंद्र के पास जो शव पाया गया, वह चासनाला सात नंबर निवासी सेलकर्मी सह कांग्रेस अनुसूचित जाति मोरचा के झरिया प्रखंड अध्यक्ष हीरालाल मेहरा का बड़ा भाई था. खबर पाकर शव देखने के लिए लोगों की भीड़ घटनास्थल पर जुट गयी. जिसने भी शव देखा, हत्या का मामला बताया. सूचना पाकर पाथरडीह […]

सुदामडीह: कामिनी कल्याण केंद्र के पास जो शव पाया गया, वह चासनाला सात नंबर निवासी सेलकर्मी सह कांग्रेस अनुसूचित जाति मोरचा के झरिया प्रखंड अध्यक्ष हीरालाल मेहरा का बड़ा भाई था. खबर पाकर शव देखने के लिए लोगों की भीड़ घटनास्थल पर जुट गयी. जिसने भी शव देखा, हत्या का मामला बताया. सूचना पाकर पाथरडीह थानेदार प्रदीप मिंज सदलबल घटनास्थल पहुंचे. घटनास्थल व शव का निरीक्षण किया. मृतक की प्लास्टिक की चप्पल झरिया-सिंदरी मुख्य मार्ग के किनारे पायी गयी. वहीं पुलिस द्वारा जांच करने पर झोपड़पट्टी निवासी हराधन बाउरी के घर के आंगन व दरवाजा पर खून का धब्बा पाया. जमीन पर घसीटने का निशान भी मिला.

पाथरडीह पुलिस ने शव का पंचनामा कर कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए धनबाद भेज दिया. जोड़ापोखर सर्किल इंस्पेक्टर गेंदरु भगत व सुदामडीह थानेदार रामेश्वर उपाध्याय ने भी घटनास्थल का निरीक्षण किया. कांग्रेस नेता हीरालाल मेहरा ने बताया कि सुबह वह ड्यूटी के लिए निकल रहे थे, तभी सूचना मिली कि झोपड़पट्टी के समीप खून से लथपथ किसी व्यक्ति का शव पड़ा हुआ है. जाकर देखा तो वह भाई का शव था. इसकी सूचना पाथरडीह पुलिस को दी. किसी ने उसके भाई की हत्या कर शव को यहां फेंक दिया है. वहीं सूचना के बाद पाथरडीह पुलिस के देर से घटनास्थल पर पहुंचने से लोगों में रोष था. हीरालाल ने पुलिस को बताया कि उसका भाई रात एक बजे घर से खाना खाकर निकला था. पीठ पर धारदार हथियार से मारने का निशान है. उसके बाद आंगन से खींच कर उसे बाहर लाया गया है. मृतक की पत्नी रेखा देवी अपने मायका पश्चिम बंगाल गयी है. मृतक को कोई संतान नहीं है. मृतक की बहन व परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल था.

पुलिस से कार्रवाई की मांग
वहीं घटनास्थल पर पहुंचे कांग्रेसी नेताओं
ने इसे हत्या का मामला बताते हुए पुलिस
से दोषियों पर कार्रवाई की मांग की.
कहा कि इसकी जांच कर अविलंब दोषियों को नहीं पकड़ा गया, तो कांग्रेस आंदोलन करने को बाध्य होगी. मौके पर मुख्तार खान, आरिफ आलम, डेविड सिंह, दिलीप कुमार, बृजनंदन पासवान, बमभोली सिंह, भाजपा नेता उचित महतो, त्रिलोकी सिंह समेत अन्य लोग थे.
सड़क दुर्घटना में मौत होने की आशंका
पाथरडीह थानेदार प्रदीप मिंज ने कहा कि सड़क के किनारे चप्पल पायी गयी है. आशंका है कि किसी वाहन की चपेट में आने से उसकी मौत हुई हो. पोस्टमार्टम रिपोर्ट से मामला स्पष्ट हो सकेगा.
जांच कर कार्रवाई होगी
जोरापोखर इंस्पेक्टर गेंदरु भगत ने कहा कि घटनास्थल से मिले साक्ष्य के आधार पर पुलिस छानबीन कर रही है. जांच के बाद ही कुछ कहना उचित होगा. अगर हत्या का मामला है तो दोषी नहीं बचेंगे. कार्रवाई होगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें