अमरनाथ यात्रा के लिए सीएस ऑफिस में बनेगा सर्टिफिकेट

धनबाद : इस वर्ष श्री अमरनाथ यात्रा 29 जून से शुरू हो रही है. बाबा बर्फानी के दर्शन के लिए हर वर्ष काफी संख्या में श्रद्धालु अमरनाथ जाते हैं. यात्रा 29 जून से सात अगस्त तक चलेगी है. लगभग 40 दिनों की यात्रा के लिए पंजीकरण व मेडिकल सर्टिफिकेट काफी अनिवार्य होता है. पंजाब नेशनल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 11, 2017 8:09 AM
धनबाद : इस वर्ष श्री अमरनाथ यात्रा 29 जून से शुरू हो रही है. बाबा बर्फानी के दर्शन के लिए हर वर्ष काफी संख्या में श्रद्धालु अमरनाथ जाते हैं. यात्रा 29 जून से सात अगस्त तक चलेगी है. लगभग 40 दिनों की यात्रा के लिए पंजीकरण व मेडिकल सर्टिफिकेट काफी अनिवार्य होता है. पंजाब नेशनल बैंक, जेएडंके बैंक व यस बैंक से पंजीकरण कराया जा सकता है. सरकार के निर्देशानुसार, धनबाद में मेडिकल सर्टिफिकेट बनाने के लिए सिविल सर्जन व पीएमसीएच को अधिकृत किया गया है. सर्टिफिकेट के लिए यहां आवेदन करना शुरू हो गया है. हर वर्ष कोयलांचल से 30-40 श्रद्धालु यात्रा पर जाते हैं.
क्या है प्रक्रिया
सबसे पहले बैंक में पंजीकरण कराना होगा. पंजीकरण के बाद सर्टिफिकेट के लिए सिविल सर्जन कार्यालय में आवेदन देना होगा. सदर अस्पताल नहीं होने के कारण जांच पीएमसीएच में करानी होगी. यहां रेडियोलॉजी व पैथोलाॅजी जांच के बाद सिविल सर्जन कार्यालय सर्टिफिकेट प्रदान करेगा. मेडिकल में पास होने के बाद ही श्रद्धालु यात्रा पर ला सकेंगे.
उम्र सीमा की है पाबंदी
अमरनाथ यात्रा में 13 वर्ष से कम उम्र के बच्चे को नहीं ले जाया जा सकता है. वहीं 75 वर्ष से अधिक उम्र वाले वृद्ध के लिए भी मनाही है. छह माह से अधिक की गर्भवती को ले जाने की अनुमति नहीं है. साथ ही गंभीर बीमारी से पीड़ित व्यक्ति को भी यात्रा पर जाने की मनाही है. किसी भी परिस्थिति में निजी अस्पतालों का स्वास्थ्य प्रमाण मान्य नहीं होगा.
अमरनाथ यात्रा के लिए मेडिकल सर्टिफिकेट सीएस कार्यालय व पीएमसीएच से बनाया जायेगा. इसके लिए अलग से कर्मियों को लगाया गया है.
डॉ सी श्रीवास्तव, सीएस

Next Article

Exit mobile version