बैंक मोड़ में आधी रात को बौरायी कार ने कई गाड़ियों को ठोका

धनबाद. बैंक मोड़ जेपी चौक से झरिया जा रही जेएच 10 एएल 8383 नंबर की आइ 20 कार के धक्के से बुधवार की रात कई लोगों को चोट लगी, जबकि दो वाहन क्षतिग्रस्त हो गये. घटना रात 11.30 की है. अनियंत्रित कार ने जेपी चौक से श्रीराम प्लाजा तक जाने के क्रम में गोपाल कलेक्क्शन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 11, 2017 8:11 AM
धनबाद. बैंक मोड़ जेपी चौक से झरिया जा रही जेएच 10 एएल 8383 नंबर की आइ 20 कार के धक्के से बुधवार की रात कई लोगों को चोट लगी, जबकि दो वाहन क्षतिग्रस्त हो गये. घटना रात 11.30 की है. अनियंत्रित कार ने जेपी चौक से श्रीराम प्लाजा तक जाने के क्रम में गोपाल कलेक्क्शन (साड़ी दुकान) के मालिक की वैगन आर (जेएच 10एल 0016) को ठोंक दिया.

गाड़ी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गयी. सवार लोगों ने किसी तरह खुद को बचाया. इसके बाद उसने आगे एक इनोवा कार में भी धक्का मारा. पास में गुपचुप, पान-चाय की दुकान को भी रौंद डाला. जब तक लोग उसके पीछे दौड़ते आइ20 कार का ड्राइवर गाड़ी छोड़ भाग निकला.

Next Article

Exit mobile version