10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एक स्वर में होल्डिंग टैक्स का किया विरोध, चलेगा आंदोलन

झरिया: झरिया के श्याम प्रभु धर्मशाला में गुरुवार को कोयलांचल नागरिक मंच की बैठक माधवी सिंह की अध्यक्षता में हुई. वक्ताओं ने एकस्वर में होल्डिंग टैक्स का विरोध किया. कहा कि जब बैंक और सरकार अग्नि प्रभावित क्षेत्र होने के कारण एक पैसा खर्च और लेन-देन नहीं करते हैं तो राज्य सरकार पूरे क्षेत्र को […]

झरिया: झरिया के श्याम प्रभु धर्मशाला में गुरुवार को कोयलांचल नागरिक मंच की बैठक माधवी सिंह की अध्यक्षता में हुई. वक्ताओं ने एकस्वर में होल्डिंग टैक्स का विरोध किया. कहा कि जब बैंक और सरकार अग्नि प्रभावित क्षेत्र होने के कारण एक पैसा खर्च और लेन-देन नहीं करते हैं तो राज्य सरकार पूरे क्षेत्र को गैर आबाद घोषित करने के बाद किस बात का टैक्स निगम मांग रहा है.

वक्ताओं ने कहा कि ऐतिहासिक राजा तालाब के जीर्णोद्धार के नाम पर करोड़ों रुपये का बंदरबांट हो रहा है. इस दौरान हस्ताक्षर अभियान की समीक्षा की गयी. बैठक में निर्णय लिया गया कि एक सप्ताह के अंदर राज्यपाल को हस्ताक्षरयुक्त ज्ञापन सौंप निगम के कार्यकलापों एवं जनविरोधी नीति का विरोध किया जायेगा. साथ ही महाधरना एवं आमसभा करने का निर्णय लिया गया. संचालन अवधेश साव व धन्यवाद ज्ञापन भगत सिंह ने किया.

मौके पर गोपाल अग्रवाल, राजकुमार अग्रवाल, मणिशंकर केसरी, अमित साहु, डॉ मनोज सिंह, शिवबालक पासवान, महेश त्यागी, रमेश पांडेय, विनोद गुप्ता, शिवचरण शर्मा, आलोक अग्रवाल, रमेश अग्रवाल, स्वरूप भट्टाचार्य, पवन खरकिया, उमेश यादव, परमेश्वर स्वर्णकार, अखलाक अहमद, राजेंद्र अग्रवाल, अशोक वर्मा, सत्यनारायण भोजगढ़िया, अरिंदम बनर्जी आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें