17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हर टोला में एक चापाकल जरूर चालू करें : उपायुक्त

धनबाद: उपायुक्त ए दोड्डे ने हर टोला में कम से कम एक चापाकल चालू करने का निर्देश दिया है. भीषण गरमी में धनबाद जिले के विभिन्न क्षेत्रों में जबरदस्त जल संकट है. हालांकि सरकारी एजेंसी को अब तक यह भी नहीं मालूम है कि जिले में कितने चापाकल खराब हैं. वह गुरुवार को समाहरणालय में […]

धनबाद: उपायुक्त ए दोड्डे ने हर टोला में कम से कम एक चापाकल चालू करने का निर्देश दिया है. भीषण गरमी में धनबाद जिले के विभिन्न क्षेत्रों में जबरदस्त जल संकट है. हालांकि सरकारी एजेंसी को अब तक यह भी नहीं मालूम है कि जिले में कितने चापाकल खराब हैं. वह गुरुवार को समाहरणालय में जिला समन्वय की बैठक को संबोधित कर रहे थे.

बैठक में डीडीसी गणेश कुमार के अलावा सभी विभागों के प्रमुख मौजूद थे. अध्यक्षता करते हुए डीसी ने कहा कि हर टोला में कम से कम एक चापाकल कार्यरत रहे, इसे कार्यपालक अभियंता पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल सुनिश्चित करेंगे. बैठक में कार्यपालक अभियंता पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल दो ने बताया कि अभी तक उन्हें संबंधित प्रखंड विकास पदाधिकारी से खराब चापाकलों की सूची प्राप्त नहीं हुई है. उपायुक्त ने पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के अभियंता एवं सभी बीडीओ को 12 मई तक खराब चापाकलों की सूची जारी करने व इसकी मरम्मत कराने को कहा.

पोषण सखी चयन का काम जल्द पूरा करें : बैठक में जिला समाज कल्याण पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि योजना पोषण सखी की नियुक्ति प्रक्रिया को जल्द पूर्ण करें. जिस मामले में विवाद है उसे छोड़ देना है. डीडीसी ने बताया कि मानव दिवस सृजन के मामलों में टुंडी, पूर्वी टुंडी एवं बाघमारा का कार्य लक्ष्य के अनुरूप है. लेकिन तोपचांची, बलियापुर, निरसा, एग्यारकुंड एवं केलियासोल के द्वारा लक्ष्य के अनुरूप मानव सृजन का कार्य नहीं किया गया है. उपायुक्त ने कहा कि सभी बीडीओ प्रति पंचायत एक सौ मानव दिवस सृजित करना सुनिश्चित करेंगे अन्यथा उन सब के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही की जायेगी. डीडीसी ने बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत केलियासोल, बलियापुर, निरसा, तोपचांची एवं एग्यारकुंड में कार्य में तेजी लाने की आवश्यकता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें