कांपेक्टर स्टेशन का ट्रायल
धनबाद: हीरापुर कांपेक्टर स्टेशन में गुरुवार को मशीन लगायी गयी. ट्रायल बेसिस पर कांपेक्टर स्टेशन का काम शुरू हुआ. हालांकि कुछ तकनीकी कारणों से थोड़ी दिक्कत आ रही है. ट्रैक्टर का कचरा कांपेक्टर मशीन में डालने में परेशानी हो रही है. गुरुवार को किसी तरह छह ट्रैक्टर का कचरा डाला गया. प्रोजेक्ट इंचार्ज अमित कुमार […]
धनबाद: हीरापुर कांपेक्टर स्टेशन में गुरुवार को मशीन लगायी गयी. ट्रायल बेसिस पर कांपेक्टर स्टेशन का काम शुरू हुआ. हालांकि कुछ तकनीकी कारणों से थोड़ी दिक्कत आ रही है.
ट्रैक्टर का कचरा कांपेक्टर मशीन में डालने में परेशानी हो रही है. गुरुवार को किसी तरह छह ट्रैक्टर का कचरा डाला गया. प्रोजेक्ट इंचार्ज अमित कुमार ने बताया कि जल्द ही सब कुछ ठीक कर लिया जायेगा. कांपेक्टर स्टेशन में सिर्फ डोर टू डोर कलेक्ट किया हुआ कचरा को ही मशीन में डालने की व्यवस्था की जा रही है.
नाली या ठोस कचरा को कांपेक्टर मशीन में नहीं डाला जायेगा. दो से तीन दिनों तक ट्रायल पर कांपेक्टर स्टेशन चलेगा. इसके बाद स्टील गेट, झरिया, सिंदरी, कतरास में दो व जामाडोबा में कांपेक्टर मशीन बैठायी जायेगाी. कांपेक्टर स्टेशन चालू होने के बाद कचरा डंपिंग की समस्या नहीं रहेगी. चार ट्रैक्टर का कचरा कांपेक्ट कर एक ट्रैक्टर का कचरा बनाया जायेगा. इसके बाद यहां से कांपेक्ट कचरा को डंपिंग यार्ड भेजा जायेगा.