वेतन को लेकर सफाई कर्मियों का प्रदर्शन

धनबाद. वेतन की मांग को लेकर दैनिक सफाई मजदूरों ने शुक्रवार को कामकाज ठप कर दिया. वार्ड नंबर 20 व 29 को छोड़कर शहर के लगभग वार्ड की सफाई ठप रही. नगर निगम कार्यालय में जोरदार प्रदर्शन किया. फिर नगर आयुक्त से वार्ता की. दैनिक मजदूरों का कहना था कि पिछले दो माह (मार्च व […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 13, 2017 7:30 AM
धनबाद. वेतन की मांग को लेकर दैनिक सफाई मजदूरों ने शुक्रवार को कामकाज ठप कर दिया. वार्ड नंबर 20 व 29 को छोड़कर शहर के लगभग वार्ड की सफाई ठप रही. नगर निगम कार्यालय में जोरदार प्रदर्शन किया. फिर नगर आयुक्त से वार्ता की. दैनिक मजदूरों का कहना था कि पिछले दो माह (मार्च व अप्रैल) का वेतन बकाया है. वेतन नहीं मिलने के कारण काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. नगर आयुक्त मनोज कुमार ने आश्वासन दिया कि चेक बनकर तैयार है.

एक-दो दिनों में मार्च का वेतन उनके एकाउंट में चला जायेगा. मजदूरों ने मार्च के साथ अप्रैल के वेतन पर अडिग थे. इधर, निगम अधिकारियों का कहना है कि 20 अप्रैल के बाद बॉयोमीट्रिक हाजिरी को अनिवार्य कर दिया गया है.

लिहाजा पहले मार्च का वेतन भेजा जा रहा है. एक से बीस अप्रैल तक मैनुअल हाजिरी व 21 से 29 अप्रैल तक बॉयोमीट्रिक हाजिरी के आधार पर वेतन का भुगतान किया जायेगा. बॉयोमीट्रिक हाजिरी को जोड़ने में दो से चार दिनों का समय लगेगा. एक सप्ताह के अंदर अप्रैल का पेमेंट भी रिलीज कर दिया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version