‘जीएसटी को जानिए’ पर तीन दिवसीय कार्यशाला शुरू

धनबाद. इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड एकाउंटेंट ऑफ इंडिया (आइसीएआइ) की सीआइआरसी, धनबाद शाखा द्वारा शुक्रवार से ‘जीएसटी को जानिये’ पर तीन दिवसीय कार्यशाला शुरू हुई. इसमें कोलकाता के सीए दया शंकर अग्रवाला ने सीजीएसटी, एसजीएसटी तथा आइजीएसटी पर प्रकाश डाला. साथ ही उन्होंने जीएसटी के विभिन्न पहलुओं से श्रोताओं को अवगत कराया. कार्यशाला में कोलकाता के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 13, 2017 7:32 AM
धनबाद. इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड एकाउंटेंट ऑफ इंडिया (आइसीएआइ) की सीआइआरसी, धनबाद शाखा द्वारा शुक्रवार से ‘जीएसटी को जानिये’ पर तीन दिवसीय कार्यशाला शुरू हुई. इसमें कोलकाता के सीए दया शंकर अग्रवाला ने सीजीएसटी, एसजीएसटी तथा आइजीएसटी पर प्रकाश डाला. साथ ही उन्होंने जीएसटी के विभिन्न पहलुओं से श्रोताओं को अवगत कराया.

कार्यशाला में कोलकाता के ही सीए गगन केडिया तथा भुवनेश्वर के सीए तरुण अग्रवाल ने वेल्युएशन ऑफ टेक्सेबल सप्लाई एवं वेल्यूएशन नियम के बारे में जानकारी दी. साथ ही उन्होंने आइजीएसटी पर भी विस्तार से चर्चा की. कार्यशाला का उद्घाटन मुख्य अतिथि एनके गांधी (आइआरएस) ने किया.

आइसीएआइ धनबाद के अध्यक्ष मोहित कुमार बंसल तथा सचिव विशाल कुमार अग्रवाल ने बताया कि शनिवार को कोलकाता के सीए अमित जैन एवं विकास परख तथा रविवार को कोलकाता के सीए नारायण अग्रवाल तथा अभिषेक अग्रवाल कार्यशाला को संबोधित करेंगे. कार्यक्रम में केके हड़ोदिया, अनूप अग्रवाल, राहुल सिंघानिया, आरके पटानिया, दीपेन चनचनी, आरबी गोयल, राजेश मटालिया, मधुकर हिरगंगे, सीमा कुमारी सहित बड़ी संख्या में शहर के चार्टर्ड एकाउंटेंट उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version