लुधियाना एक्सप्रेस से बैग लिफ्टर रंगेहाथ पकड़ाया
धनबाद: गिरफ्तार शहबाज के पास से आधा दर्जन एटीएम कार्ड, लेडिस पर्स, दो अटैची सहित अन्य सामान मिले हैं. आरपीएफ ने आरोपी को जीआरपी के हवाले कर दिया. इस संबंध में धनबाद जीआरपी ने मामला दर्ज कर आरोपी को जेल भेज दिया है. गया पुल के पास पकड़ा गया अपराधी : वह रांची के हिंदपीढ़ी […]
धनबाद: गिरफ्तार शहबाज के पास से आधा दर्जन एटीएम कार्ड, लेडिस पर्स, दो अटैची सहित अन्य सामान मिले हैं. आरपीएफ ने आरोपी को जीआरपी के हवाले कर दिया. इस संबंध में धनबाद जीआरपी ने मामला दर्ज कर आरोपी को जेल भेज दिया है.
गया पुल के पास पकड़ा गया अपराधी : वह रांची के हिंदपीढ़ी थाना अंतर्गत निजाम नगर निवासी गुलाम रवानी के पुत्र शहबाज आलम है. आरपीएफ ने बताया कि रात में धनबाद से खुलने वाली लुधियाना-एक्सप्रेस में वह चढ़ा हुआ था. इस दौरान उसके पास पहले से दो बैग थे और गया पुल के पास यह एक लेडिस पर्स लेकर नीचे उतर गया. उसके पीछे-पीछे आरपीएफ के जवान भी ट्रेन से नीचे उतरे और उसे पकड़ कर पूछताछ की, जिससे पता चला कि यह बैग लिफ्टर है.
कई लोगों को बनाया शिकार : जीआरपी पुलिस जब एक-एक सामान की जानकारी लेने लगा तो पता चला कि उसने पिछले एक सप्ताह में लगभग एक दर्जन लोगों को शिकार बनाया है. आरोपी ने पुलिस को बताया कि चार दिन पहले रांची के अपर बाजार स्थित किसी दुकान में चोरी की घटना को अंजाम दिया है. वहां से 60 हजार रुपया की चोरी की, वहां से निकलने के बाद रांची स्टेशन पहुंचा और लोहरदगा से आने वाली ट्रेन के अमन नाम यात्री का पर्स मारा लिया. वहीं स्टेशन पर आये केरल के एक व्यक्ति का बैग चोरी किया.
बैग से कुछ नगद व एटीएम कार्ड निकाल कर उसे फेंक दिया. उसके बाद यह सियालदह अजमेर ट्रेन में चेतलाल मंडल का सामान चोरी की. उसमें उसका नगद सहित रेलवे का पास व अन्य सामान चुराया. धनबाद पहुंचने के बाद गुरुवार की रात लुधियाना एक्सप्रेस की स्लीपर बोगी में चढ़ा और चलती ट्रेन में महिला का पर्स चोरी कर वहां उतर गया. उसके बाद आरपीएफ ने इसे पकड़ा.