मां संवेदना है, भावना है, एहसास है…
धनबाद : प्रीत विहार कॉलोनी जेसी मल्लिक रोड के बच्चों ने रविवार को मदर्स डे सेलिब्रेट किया. माताओं द्वारा केक काटकर कार्यक्रम की शुरुआत की गयी. बच्चों ने ‘ओ मां, तू कितनी अच्छी है कितनी भोली है प्यारी-प्यारी है…’ गीत गाकर मांओं को नमन किया. बच्चों ने एक से बढ़कर एक मोहक गीत और नृत्य […]
धनबाद : प्रीत विहार कॉलोनी जेसी मल्लिक रोड के बच्चों ने रविवार को मदर्स डे सेलिब्रेट किया. माताओं द्वारा केक काटकर कार्यक्रम की शुरुआत की गयी. बच्चों ने ‘ओ मां, तू कितनी अच्छी है कितनी भोली है प्यारी-प्यारी है…’ गीत गाकर मांओं को नमन किया. बच्चों ने एक से बढ़कर एक मोहक गीत और नृत्य पेश कर मंत्र मुग्ध किया.
मौके पर माताओं को सम्मानित किया गया. मां के ऊपर कविता ‘मां संवेदना है भावना है एहसास है, जीवन के फूलों में खुशबू का बास है, मां पृथ्वी है जगत है धुरी है, मां के बिना सृष्टि की कल्पना अधूरी…’ को प्रशंसा मिली. सफल बनाने में संस्कार, रिनी, मेधा, खुशी, रीशु, सुमीत, पिंटु, कृष्णेंदु, स्नेहांशु, प्रियांशु, साना, सुमी का सक्रिय योगदान रहा.