तेरे मस्त-मस्त दो नैन, मेरे दिल का…

आयोजन. यूनियन क्लब में सूफियाना संगीत की महफिल सजी स्वदेश डांस ट्रूप ने बांधा समां, देर रात तक झूमता रहा क्लब धनबाद : तेरे मस्त-मस्त दो नैन…, टूटा टूटा एक परिंदा ऐसे टूटा कि फिर जुड़ न पाया…, अल्लाह के बंदे हंस दे…दूल्हे का सेहरा सुहाना लगता है… जैसे सूफी गीतों पर यूनियन क्लब झूम […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 15, 2017 6:23 AM

आयोजन. यूनियन क्लब में सूफियाना संगीत की महफिल सजी

स्वदेश डांस ट्रूप ने बांधा समां, देर रात तक झूमता रहा क्लब
धनबाद : तेरे मस्त-मस्त दो नैन…, टूटा टूटा एक परिंदा ऐसे टूटा कि फिर जुड़ न पाया…, अल्लाह के बंदे हंस दे…दूल्हे का सेहरा सुहाना लगता है… जैसे सूफी गीतों पर यूनियन क्लब झूम उठा. अवसर था यूनियन क्लब में आयोजित म्यूजिकल शाम-ए-सूफियाना कार्यक्रम का. दिल्ली के सूफी गायक सजदा ब्वॉयज ग्रुप ने सूफी गीतों से ऐसी समां बांधी कि देर रात तक दर्शक झूमते रहे. दमा दम मस्त कलंदर…गीतों पर दर्शकों की खूब तालियां बटोरी. कार्यक्रम के दौरान स्वदेश डांस ट्रूप ने भी खूब जलवा दिखाया.
कार्यक्रम की शुरुआत क्लब के अध्यक्ष सह एसएसपी मनोज रतन चौथे ने दीप प्रज्वलित कर की. उन्होंने क्लब की पुरानी टीम के कार्यों को सराहा और नयी टीम को आगे बेहतर कार्य करने के लिए प्रोत्साहित किया. कार्यक्रम के सफल आयोजन में क्लब की पुरानी टीम के सचिव अतुल डोकानिया, कार्यकारी अध्यक्ष चेतन प्रकाश गोयनका, अनूप कथुरिया, मनीष अग्रवाल, रविप्रीत सलूजा का सराहनीय योगदान रहा. कार्यक्रम में डीएसपी मुकेश महतो, डीएसपी अशोक तिर्की, क्लब के नवनिर्वाचित सचिव अमितेश सहाय, कार्यकारी अध्यक्ष जेके नैयर, विनोद कुमार सिन्हा, संयुक्त सचिव चरण प्रीत सिंह, कोषाध्यक्ष अनूप कथुरिया, अजीत कुमार, शिल्पी माकन, मनोज भोजगढ़िया, राजेश कुमार खरकिया, राकेश कुमार सहित काफी संख्या में क्लब के सदस्य मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version