नाराज लोगों ने निकाली मेयर की शव यात्रा

जोड़ापोखर: मेयर चंद्रशेखर अग्रवाल द्वारा पंचायत बचाव संघर्ष समिति के अध्यक्ष कार्तिक तिवारी से किये गये दुर्व्यवहार को लेकर लोगों व संगठनों में गुस्सा बना हुआ है. पंचायत बचाव संघर्ष समिति के युवा प्रकोष्ठ ने डुमरी मोड़ स्थित विनोद बिहारी महतो चौक पर मेयर की अमर्यादित भाषा के प्रयोग के विरोध में सोमवार को चंद्रशेखर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 16, 2017 7:14 AM
जोड़ापोखर: मेयर चंद्रशेखर अग्रवाल द्वारा पंचायत बचाव संघर्ष समिति के अध्यक्ष कार्तिक तिवारी से किये गये दुर्व्यवहार को लेकर लोगों व संगठनों में गुस्सा बना हुआ है. पंचायत बचाव संघर्ष समिति के युवा प्रकोष्ठ ने डुमरी मोड़ स्थित विनोद बिहारी महतो चौक पर मेयर की अमर्यादित भाषा के प्रयोग के विरोध में सोमवार को चंद्रशेखर अग्रवाल का पुतला फूंका.

इससे उनकी शव यात्रा निकाली गयी. नेतृत्व प्रकोष्ठ के अध्यक्ष मंटू महतो ने किया. श्री महतो ने कहा कि 45 गांवों को पंचायत में शामिल करने की मांग को लेकर शांतिपूर्ण ढंग से ग्रामीण प्रदर्शन कर रहे थे. इसी बीच मेयर ने समिति के अध्यक्ष कार्तिक तिवारी के साथ दुर्व्यवहार किया, जो निंदनीय है. उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर गांव वाले औकात में आ गये, तो मेयर का गांव में घुसना बंद हो जायेगा. उन्हें सत्ता का जो नशा चढ़ा है, वह आने वाले चुनाव में जनता उतार देगी. मौके पर अमित महतो, मनोज महतो, विक्रम महतो, संतोष महतो, मनोज महतो, किशोर महतो, सुभाष महतो, गौरचंद महतो आदि मौजूद थे.

भेलाटांड़ में मेयर का पुतला दहन
सिजुआ. पंचायत बचाव संघर्ष समिति ने सोमवार की शाम मेयर चंद्रशेखर अग्रवाल का पुतला दहन किया. पुतला दहन से पूर्व ग्रामीणों ने विरोध मार्च निकाला, जो विभिन्न क्षेत्रों से गुजरकर मोड़ पर पहुंचा. यहां ग्रामीणों ने मेयर के विरोध जमकर नारेबाजी की. वक्ताओं ने कहा कि मेयर सत्ता में चूर हैं. ग्रामीणों को औकात में रहने की धमकी देने समझ से परे है. वह ग्रामीणों की भलाई नहीं चाहते हैं. हर हाल में 45 गांवों को निगम से मुक्त कर पंचायत में शामिल करना होगा. मौके पर समिति के उपाध्यक्ष कृष्णा महतो, दिवाकर महतो, झामुमो के दिवाकर महतो, रमेश रजक, जावेद अंसारी, रवि महतो, मो इदरीश, राजन महतो, रमेश महतो आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version