48 शौचालय बना तो वार्ड नंबर 27 हो जायेगा ओडीएफ
धनबाद: शहर को ओडीएफ करने की कवायद तेज हो गयी है. 48 शौचालय बनने के बाद वार्ड नंबर 27 ओडीएफ हो जायेगा. सेनेटेशन एक्सपर्ट अनिल कुमार गुप्ता ने कहा कि ओडीएफ में रेल प्रशासन बाधक बन रहा है. रविवार को रेल प्रशासन ने वार्ड नंबर 27 के भिश्तीपाड़ा में छह शौचालय तोड़ दिये. नगर आयुक्त […]
धनबाद: शहर को ओडीएफ करने की कवायद तेज हो गयी है. 48 शौचालय बनने के बाद वार्ड नंबर 27 ओडीएफ हो जायेगा. सेनेटेशन एक्सपर्ट अनिल कुमार गुप्ता ने कहा कि ओडीएफ में रेल प्रशासन बाधक बन रहा है. रविवार को रेल प्रशासन ने वार्ड नंबर 27 के भिश्तीपाड़ा में छह शौचालय तोड़ दिये. नगर आयुक्त के निर्देश पर निगम के अधिकारी सोमवार को एडीआरएम से मिले और सरकार का संकल्प सौंपा. कहा कि संकल्प के अनुसार जहां शौचालय की आवश्यकता है, वहां निगम शौचालय बना सकता है.
रेल प्रशासन द्वारा तोड़े गये शौचालय की जानकारी डीसी को भी दी गयी है. मंगलवार से शौचालय का काम शुरू होगा. वार्ड नंबर 27 में 249 शौचालय बन चुका है. मात्र 48 शौचालय बनने के बाद यह वार्ड ओडीएफ हो जायेगा.
स्वच्छ शौचालय प्रतियोगिता का काउंट डाउन शुरू : स्वच्छ शौचालय प्रतियोगिता का काउंट डाउन शुरू हो गया है. वैसे शौचालय को पुरस्कृत किया जायेगा जो स्वच्छ व सुंदर होगा. सेनेटेशन एक्सपर्ट अनिल कुमार गुप्ता ने बताया कि सभी फील्ड को-ऑर्डिनेटर अपने-अपने क्षेत्र के स्वच्छ शौचालय का फोटो भेजेंगे. निगम स्तर पर गठित टीम द्वारा स्वच्छ शौचालय का चयन किया जायेगा. प्रथम, द्वितीय व तृतीय पुरस्कार लानेवाले को क्रमश: पांच हजार, चार हजार व तीन हजार रुपया पुरस्कार राशि दी जायेगी. इसके अलावा पांच लाभुक को सांत्वना पुरस्कार दिया जायेगा.
शौचालय का उपयोग नहीं तो लगेगा लाल स्टीकर : शौचालय बना है और लाभुक इसका उपयोग नहीं करते हैं तो उसमें लाल स्टीकर लगाया जायेगा. अगर शौचालय का उपयोग सभी परिवार करते हैं तो हरा स्टीकर व परिवार के आधे सदस्य शौचालय का उपयोग करते हैं तो पीला स्टीकर लगेगा. सेनेटेशन एक्सपर्ट श्री गुप्ता ने कहा कि पीला व लाल स्टीकर वाले लाभुकों के बीच निगम की ओर से जागरूकता अभियान चलाया जायेगा और शौचालय में ही शौच करने के लिए प्रेरित किया जायेगा. शौचालय का उपयोग नहीं करने पर जुर्माना लगाया जायेगा.