अब घर बैठे बुक करा सकते हैं अपनी गाड़ी का मनचाहा नंबर

धनबाद: अब वाहन मालिकों को गाड़ी के वीआइपी व मनपसंद नंबर के लिए डीटीओ कार्यालय का चक्कर नहीं लगाना होगा और न ही किसी कर्मचारी की जी हुजूरी करनी होगी. अब वह घर बैठे मनपसंद नंबर बुक कर सकते हैं. उसे ब्लॉक भी करा सकते हैं. वह भी एक क्लिक पर. इसके लिए तय फीस […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 16, 2017 7:18 AM
धनबाद: अब वाहन मालिकों को गाड़ी के वीआइपी व मनपसंद नंबर के लिए डीटीओ कार्यालय का चक्कर नहीं लगाना होगा और न ही किसी कर्मचारी की जी हुजूरी करनी होगी. अब वह घर बैठे मनपसंद नंबर बुक कर सकते हैं. उसे ब्लॉक भी करा सकते हैं. वह भी एक क्लिक पर. इसके लिए तय फीस ऑनलाइन जमा कर सकते हैं.
वेबसाइट पर जाकर करनी होगी बुकिंग : ऑन लाइन मनचाहे नंबर के लिए विभाग की वेबसाइट parivahan.gov.in/vahan 4 पर जाना होगा. यह सुविधा नये सॉफ्टवेयर वाहन 4 की वजह से संभव हो पायी है. इसके लिए सबसे पहले parivahan.gov.in/vahan 4 पर जायें. वहां क्लिक करने पर च्वॉइस नंबर रिफ्लेक्ट करेगा. उसमें क्लिक करने पर पेमेंट ऑप्शन मांगा जायेगा. पेमेंट करने से पूर्व सारे नंबरों का रेट जेनरेट हो जायेगा. जैसे ही पेमेंट ऑप्शन को क्लिक करेंगे, आपका च्वॉइस नंबर रिफ्लेक्ट करने लगेगा. तब आप उसे ब्लॉक कर सकेंगे.
लोगों को मिलेगी राहत : जिला परिवहन पदाधिकारी पंकज कुमार साह ने बताया कि 0001 से 0010 नंबर धनबाद से जारी नहीं किये जाते हैं. इसके लिए परिवहन आयुक्त के यहां आवेदन करना होता है. उसके बाद ही नंबर जारी होगा. मनचाहा नंबर के लिए ऑन लाइन आवेदन किया जा सकता है. इससे आम लोगों को राहत मिलेगी.
रजिस्ट्रेशन नंबरों की दरें इस तरह हैं
रजिस्ट्रेशन नंबर शुल्क 0001 एक लाख रुपये, 0011 से 0099 तक 50 हजार रुपये, 0111 से 0999 तक 25 हजार रुपये, 1111 से 9999 तक 25 हजार रुपये, क्रम से हट कर कोई अन्य विशिष्ट निबंधन संख्या 11 हजार व पांच हजार रुपये 1001 से 9009 तक 25 हजार रुपये.

Next Article

Exit mobile version