पीएनआर स्टेटस के लिए जोड़-घटाव जरूरी
धनबाद. आरक्षित टिकट से सफर करने वाले रेल यात्रियों को अब जोड़-घटाव भी आना चाहिए, तभी उन्हें उनके पीएनआर का स्टेटस पता चलेगा. रेलवे की वेबसाइट पर पूरा फॉर्मेट बदल दिया गया है. पहले कैच कैप्शन लिखने पर स्टेटस मिल जाता था, लेकिन अब ऐसा नहीं होगा. पीएनआर स्टेटस जानने के लिए यात्री को अपने […]
धनबाद. आरक्षित टिकट से सफर करने वाले रेल यात्रियों को अब जोड़-घटाव भी आना चाहिए, तभी उन्हें उनके पीएनआर का स्टेटस पता चलेगा. रेलवे की वेबसाइट पर पूरा फॉर्मेट बदल दिया गया है. पहले कैच कैप्शन लिखने पर स्टेटस मिल जाता था, लेकिन अब ऐसा नहीं होगा. पीएनआर स्टेटस जानने के लिए यात्री को अपने मोबाइल फोन, कंप्यूटर व टैब पर इंडियन रेलवे की वेबसाइट को खोलना होगा. उसके बाद वेलकम टू इंडियन रेलवे पैसेंजर रिजर्वेशन इंक्वायरी में क्लिक करना पड़ेगा.
यहां पीएनआर में क्लिक करें. यहां पीएनआर नंबर डालने का स्थान बना हुआ है. 10 डिजिट का पीएनआर नंबर डालने के बाद उसके नीचे कैच कैप्शन है और उसके नीचे जोड़ व घटाव दिया है. उसे जोड़ कर कैच कैप्शन में लिखना होगा, तब पीएनआर का पूरा स्टेटस पता चल सकेगा.