‘जवान के घर चोरी शर्म की बात’

जोड़ापोखर. पूर्व मंत्री आबो देवी मंगलवार को बरारी मोड़ स्थित बीसीसीएल कॉलोनी पहुंची. यहां रहनेवाले रामलखन यादव के घर में 10 मई को लगभग पांच लाख रुपये की संपत्ति चोरी हो गयी थी. आबो देवी ने पीड़ित परिवार से मिलने के बाद कहा कि क्षेत्र में चोरी की घटनाओं में वृद्धि हुई है. जोड़ापोखर थाना […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 17, 2017 7:47 AM
जोड़ापोखर. पूर्व मंत्री आबो देवी मंगलवार को बरारी मोड़ स्थित बीसीसीएल कॉलोनी पहुंची. यहां रहनेवाले रामलखन यादव के घर में 10 मई को लगभग पांच लाख रुपये की संपत्ति चोरी हो गयी थी. आबो देवी ने पीड़ित परिवार से मिलने के बाद कहा कि क्षेत्र में चोरी की घटनाओं में वृद्धि हुई है. जोड़ापोखर थाना प्रभारी से मिलकर मामले के उद्भेदन पर बात करेंगी. वहीं रामलखन यादव के पुत्र सीआरपीएफ जवान निर्मल कुमार यादव ने बताया कि वह 26वीं बटालियन में जम्मू कश्मीर में तैनात हैं. चोरी की सूचना पर घर आये हैं.

जोड़ापोखर पुलिस अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं की है. वह अखबार के माध्यम से एसएसपी, सिटी एसपी व जोड़ापोखर इंस्पेक्टर से कहना चाहते हैं कि एक महीने के अंदर घटना का उद्भेदन नहीं हुआ तो सीआरपीएफ की नौकरी से रिजाइन देकर अपने घर की रखवाली करेंगे. कहा कि कश्मीर में तैनात रहकर दुश्मनों का सामना वह करें. आतंकवादियों से वह लड़ें और उनके घर की हिफाजत स्थानीय प्रशासन नहीं करे तो यह जिला प्रशासन व पुलिस के लिए शर्म की बात है.

Next Article

Exit mobile version