कांटा घर मार्ग को किया जाम
सुदामडीह. सेल चासनाला कोलियरी डिवीजन के कोलवाशरी हापड़ में कार्यरत असंगठित मजदूरों ने नयी दर से वेतन भुगतान समेत अन्य मांगों को लेकर मंगलवार को झारखंड कोलियरी मजदूर यूनियन के बैनर तले पांच घंटे तक कांटा घर मार्ग को जाम कर दिया. इसके कारण रॉ-कोल ट्रांसपोर्टिग बाधित हुई. नेतृत्व मो अकबर ने की. कहा कि […]
सुदामडीह. सेल चासनाला कोलियरी डिवीजन के कोलवाशरी हापड़ में कार्यरत असंगठित मजदूरों ने नयी दर से वेतन भुगतान समेत अन्य मांगों को लेकर मंगलवार को झारखंड कोलियरी मजदूर यूनियन के बैनर तले पांच घंटे तक कांटा घर मार्ग को जाम कर दिया. इसके कारण रॉ-कोल ट्रांसपोर्टिग बाधित हुई.
नेतृत्व मो अकबर ने की. कहा कि हापड़ में डस्ट मारने के लिए पानी की भी सुविधा नहीं है. पिछले पांच माह से वेतन नहीं मिलने के कारण मजदूरों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.
शादी-विवाह का समय है. पैसे के अभाव में कहीं आना जाना बंद है. सूचना पाकर कोलियरी के डीजीएम सी चौधरी कांटा घर पहुंचे. मजदूरों से वार्ता कर 18 मई तक उनकी मांग पर सकारात्मक पहल करने का आश्वासन दिया. उसके बाद जाम हटा. मौके पर तरुण महतो, इसमाइल खान, मो इनाम, लगन बाउरी, इंद्रदेव मांझी, राजेंद्र, शकील, अमृत बाउरी, नीलकंठ महतो, मुन्ना खान आदि थे.