रुकवा दी शौहर की दूसरी शादी
धनबाद: शादीशुदा होने के बाद भी दूसरी शादी कर रहा था. घर में बरात भी सज गयी थी. मगर इसकी भनक जब पहली पत्नी को लगी तो उसने पुलिस की मदद ली. ग्रामीण एसपी एचपी जनार्दनन के निर्देश पर युवक की शादी रुकवायी गयी. मामला है हरिहरपुर थाना क्षेत्र के सुकीडीह गांव का. गोविंदपुर की […]
धनबाद: शादीशुदा होने के बाद भी दूसरी शादी कर रहा था. घर में बरात भी सज गयी थी. मगर इसकी भनक जब पहली पत्नी को लगी तो उसने पुलिस की मदद ली. ग्रामीण एसपी एचपी जनार्दनन के निर्देश पर युवक की शादी रुकवायी गयी. मामला है हरिहरपुर थाना क्षेत्र के सुकीडीह गांव का. गोविंदपुर की रहने वाली महिला आसफा खातून ने मामले की शिकायत मंगलवार को महिला थाना में की. दोनों पक्षों की तरफ से दिन भर हाइ वोल्टेज ड्रामा चला. महिला की तरफ से उसके पिता सहित भाजपा नेत्री शकुंतला मिश्रा भी महिला थाना में मौजूद थीं.
वहीं सुकुडीह ग्राम पंचायत के लोग भी थाना में मौजूद थे. शाम तक विवाद नहीं सुलझने पर मामले को हरिहरपुर थाना को सुपुर्द कर दिया गया. लड़के पर प्राथमिकी दर्ज करने का आदेश दिया गया है.
आसफा खातून और मो आसिफ इकबाल की शादी 21 अक्तूबर 2013 को हुई थी. शादी के वक्त लड़की वालों की तरफ से दहेज में नगदी, टीवी, फ्रिज आदि समान दिये गये थे. मगर उसके ससुराल वाले इससे खुश नहीं थे. बताया कि शादी के कुछ दिनों बाद से ही उसे मानसिक और शारीरिक प्रताड़ना दी जाने लगी. आरफा के अनुसार वह एक साल से अपने पिता के घर में थी. इस दौरान उसका पति दूसरी शादी करने की तैयारी कर रहा था. आरफा ने इसकी शिकायत पूर्व में ग्रामीण एसपी को भी की थी. मगर आरफा का पति उसे छोड़ना चाहता था. इस वजह से सोमवार को वह अपने घर में दूल्हा बन कर तैयार था. लेकिन आरफा की शिकायत पर पुलिस के शादी रुकवा दी.
प्राथमिकी दर्ज : आसफा खातून ने हरिहरपुर थाना में अपने पति मो. आसिफ इकबाल, ससुर मनिरूद्दीन अंसारी, शमशाद अंसारी, रोशन खातून और मुनिया बीवी पर प्राथमिकी दर्ज की है.