धनबाद . धनबाद एवं मुगलसराय मंडल संसदीय समिति की संयुक्त बैठक मंगलवार को गया में हुई. सांसद पशुपति नाथ सिंह, रवींद्र कुमार पांडेय, छेदी पासवान, डॉ. रवींद्र कुमार राय, रामटहल चौधरी, विष्णु दयाल राम, हरि मांझी, सुशील कुमार सिंह, अश्विनी कुमार चौबे उपस्थित थे. सांसदों ने अपने-अपने क्षेत्र के यात्रियों के लिए कई मांगों को रखा और यात्री सुविधा बढ़ाने पर जोर दिया. सांसद पशुपतिनाथ सिंह ने भूली हाल्ट को अपग्रेड करने की मांग को रखा.
कहा कि भूली से ट्रेन पकड़ने वाले यात्रियों को कई तरह की परेशानी है. जबकि यहां से प्रतिदिन सैकड़ों यात्री ट्रेन पकड़ते हैं. वहीं धनबाद से बाहर पढ़ाई करने वाले छात्र, बिजनेस मैन सहित अन्य सैकड़ों यात्री धनबाद से दिल्ली व बेंगलुरु जाते हैं. धनबाद से नयी दिल्ली के लिए सुपर फास्ट एवं धनबाद से बेंगलुरू के लिए सीधी रेल सेवा प्रारंभ करने से यात्रियों को सुविधा मिलेगी. वर्तमान में मुंबई के लिए चलायी जा रही ट्रेन में काफी भीड़ रहती.है इसे देखते हुए मुंबई के लिए एक अतिरिक्त ट्रेन चलायी जाये.
प्लेटफॉर्म ऊंचा व पेय जल की हो व्यवस्था : धनबाद मंडल संसदीय समिति के अध्यक्ष सांसद रवींद्र कुमार पांडेय ने धनबाद मंडल के अंतर्गत सभी लो-लेवल प्लेटफॉर्म के उच्चीकरण, स्टेशनों पर पेयजल की उपलब्धता सुनिश्चित करने सहित अन्य यात्री सुविधाअों से जुड़े मुद्दे पर अपने सुझाव दिये . उन्होंने रेल प्रशासन से कहा कि इस बैठक में उठाये गये यात्री सुविधा से जुड़े मुद्दों पर तीन माह के अंदर उचित कार्रवाई करते हुए उसकी रिपोर्ट सांसदों को उपलब्ध करायी जाये. उन्होंने पारसनाथ–मधुबन नयी रेल लाइन का सर्वेक्षण कार्य शीघ्र पूरा करने व मॉनसून सत्र के तुरंत बाद अगली बैठक सुनिश्चित करने की मांग की.
हजारीबाग रोड स्टेशन का नाम हो सरिया : सांसद डॉ. रवींद्र कुमार राय ने हजारीबाग रोड स्टेशन को अपग्रेड करने तथा इसका नाम बदलकर ‘सरिया‘ रखने का सुझाव दिया. सांसद ने हजारीबाग रोड स्टेशन पर चल रहे पीआरएस को दोनों शिफ्ट में खोलने, कोडरमा और रांची के बीच ईएमयू सवारी गाड़ी चलाने तथा कुछ स्टेशन पर फुट ओवर ब्रिज के निर्माण का भी सुझाव दिया.
दोनों मंडल संसदीय समिति के उपस्थित सदस्यों का स्वागत पूर्व मध्य रेल के जीएम डीके गायेन ने किया. कार्यक्रम का संचालन उप महाप्रबंधक (सामान्य) बीके सिंह एवं धन्यवाद ज्ञापन मुगलसराय मंडल के मंडल रेल प्रबंधक किशोर कुमार ने किया. इस अवसर पर पूर्व मध्य रेल के सभी विभागाध्यक्ष एवं धनबाद मंडल के डीआरएम मनोज कृष्ण अखौरी सहित धनबाद तथा मुगलसराय मंडल के सभी उच्चाधिकारीगण उपस्थित थे.
पीएन सिंह की मांगें
हटिया-यशवंतपुर ट्रेन का विस्तार धनबाद तक किया जाये.
गंगा दामोदर एक्सप्रेस का बक्सर तक विस्तार किया जाये.
गया पुल का दोहरीकरण किया जाये.
धनबाद-झरिया रेल लाइन पर झारखंड सरकार को सड़क बनाने के लिए एनओसी दिया जाये. Àधनबाद से गिरिडीह रेल लाइन को जोड़ जाये. Àभूली हॉल्ट में यात्री सुविधा में वृद्धि की जाये.
धनबाद स्टेशन परिसर में पार्किंग को सुव्यवस्थित किया जाये.
तेतुलतल्ला मैदान को स्टेडियम के रूप से विकसित किया जाये.
धनबाद में कई स्थान खाली है जहां पार्क व ग्राउंड का निर्माण कराया जाये.
रेलवे कॉलोनियों की स्थिति सुधारी जाये व कॉलोनियों में कम्युनिटी हॉल बनाया जाये.