”इंसाफ न मिला तो जान दे दूंगी”

भूली: भूली इ ब्लॉक सेक्टर पांच की रहने वाली तनुजा ने चेतावनी दी है कि दहेज प्रताड़ना के मामले में अगर उसे इंसाफ नहीं मिला तो वह आत्महत्या कर लेगी. तनुजा के अनुसार उसकी शादी 15 मई 2011 को बोकारो के गोमिया निवासी प्रमेश बेलदार से हिंदू रीति रिवाज से हुई थी. शादी के बाद […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 18, 2017 7:16 AM
भूली: भूली इ ब्लॉक सेक्टर पांच की रहने वाली तनुजा ने चेतावनी दी है कि दहेज प्रताड़ना के मामले में अगर उसे इंसाफ नहीं मिला तो वह आत्महत्या कर लेगी. तनुजा के अनुसार उसकी शादी 15 मई 2011 को बोकारो के गोमिया निवासी प्रमेश बेलदार से हिंदू रीति रिवाज से हुई थी. शादी के बाद ननद के साथ एक नथिया को लेकर उसका विवाद हुआ जो आगे भी चलता रहा.

फिर धीरे धीरे तनुजा के ससुराल वाले उस पर मैके से डेढ़ लाख रुपया मांगने का दबाव बनाने लगे. इनकार करने पर प्रताड़ित किया जाने लगा. फोन से उसने जब पिता को मामला बताया तो पिता ने कानून का सहारा लिया. इधर तनुजा के पति ने एक कोरे कागज़ पर उससे जबरन साइन करा लिया और कहा कि डेढ़ लाख रुपया दो नहीं तो हम दूसरी शादी करेंगे.

तनुजा ने महिला थाना में मामला दर्ज कराया. कोर्ट आने पर उसके पति और ससुरालवाले उसे धमकी देते हैं और केस उठा लेने का दबाव बनाते हैं. गत 15 मई को कोर्ट में तारीख थी. इस दौरान उसके ससुराल के ही दो लोग उस पर नजर रखे हुए थे और पीछा कर रहे थे. उसने कहा कि उसे अपनी जान पर खतरा नजर आता है. उसने छह साल से इंसाफ के लिए दर-दर भटकने के बाद फैसला किया है कि अगर अब भी इंसाफ नहीं मिला तो वह अपनी जान दे देगी, जिसका जिम्मेवार प्रशासन होगा. तनुजा के अनुसार उसके ससुर से लेकर तीनों बेटे ने दो-दो शादियां की है.

Next Article

Exit mobile version