जोड़ापोखर में ज्वेलर्स दुकान में लूट, दहशत

जोड़ापोखर: जोड़ापोखर थाना क्षेत्र के जेलगोरा बाजार स्थित न्यू अलंकार ज्वेलर्स में बुधवार की रात करीब साढ़े आठ बजे अपराधियों ने धावा बोल कर जेवर लूट लिये. सूचना के बाद पुलिस ने चारों ओर छापेमारी की, लेकिन किसी की गिरफ्तारी की सूचना नहीं है. कितने के जेवर अपराधी ले भागे, इसका अनुमान फिलहाल नहीं लगाया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 18, 2017 7:19 AM
जोड़ापोखर: जोड़ापोखर थाना क्षेत्र के जेलगोरा बाजार स्थित न्यू अलंकार ज्वेलर्स में बुधवार की रात करीब साढ़े आठ बजे अपराधियों ने धावा बोल कर जेवर लूट लिये. सूचना के बाद पुलिस ने चारों ओर छापेमारी की, लेकिन किसी की गिरफ्तारी की सूचना नहीं है. कितने के जेवर अपराधी ले भागे, इसका अनुमान फिलहाल नहीं लगाया जा सका है. पुलिस प्राथमिकी दर्ज करने में जुटी है.
दुकान बंद कर जा रहे थे कि पहुंचे लुटेरे
जेवर दुकानदार अरविंद कुमार अपनी दुकान बंद कर घर जाने वाले थे, तभी मोटरसाइकिल पर सवार दो युवक अंगूठी खरीदने के लिए वहां पहुंचे. दुकानदार ने रात को दुकान खोलने की आनाकानी की.

मगर अपराधी शादी में अंगूठी गिफ्ट देने की दुहाई देने लगे.आग्रह पर पुनः दुकान खोली गयी. इसके बाद श्री कुमार ने तिजोरी में रखा सोने की अंगूठी वाला शो-केस निकाला. जैसे ही वह दिखाने लगा, दोनों रिवाल्वर का भय दिखाकर अंगूठी से भरा शो-केस लेकर बाइक से भाग गये. सूचना पाकर पुलिस पहुंची और छापामारी की. पुलिस अभी कुछ बताने में असमर्थ है.

Next Article

Exit mobile version