19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

यूपीएससी: रांची और पटना में भी बनाये गये हैं परीक्षा केंद्र, पर्सनालिटी टेस्ट भी होगा

धनबाद: यूपीएससी कंबाइंड मेडिकल सर्विसेज परीक्षा परीक्षा में शामिल होने के लिए उम्मीदवारों को आवश्यक जरूरतें पूरी करनी होगी. योग्य उम्मीदवारों को परीक्षा तिथि के तीन सप्ताह पहले प्रवेश पत्र जारी किया जायेगा. प्रवेशपत्र यूपीएससी की वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं. यूपीएससी के अनुसार किसी भी उम्मीदवार को किसी अन्य माध्यम से कोई प्रवेश […]

धनबाद: यूपीएससी कंबाइंड मेडिकल सर्विसेज परीक्षा परीक्षा में शामिल होने के लिए उम्मीदवारों को आवश्यक जरूरतें पूरी करनी होगी. योग्य उम्मीदवारों को परीक्षा तिथि के तीन सप्ताह पहले प्रवेश पत्र जारी किया जायेगा. प्रवेशपत्र यूपीएससी की वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं. यूपीएससी के अनुसार किसी भी उम्मीदवार को किसी अन्य माध्यम से कोई प्रवेश पत्र नहीं भेजा जायेगा. इस कंबाइंड मेडिकल सर्विस की लिखित परीक्षा में दो ऑब्जेक्टिव पेपर होंगे. दोनों पेपर कंप्यूटर बेस्ड मोड पर होंगे यानी परीक्षा ऑनलाइन ली जायेगी.

यह है आवश्यक योग्यता

कंबाइंड मेडिकल सर्विसेज परीक्षा में प्रवेश के लिए जरूरी है कि आवेदकों ने एमबीबीएस की अंतिम वर्ष की लिखित परीक्षा और प्रैक्टिकल परीक्षा पास कर ली है. इसके अतिरिक्त एमबीबीएस के अंतिम वर्ष की परीक्षा के परिणाम का इंतजार कर रहे विद्यार्थी भी आवेदन कर सकते हैं. एमबीबीएस की इंटर्नशिप पूरी नहीं करनेवाले छात्र भी आवेदन कर सकते हैं. ऐसे विद्यार्थियों के लिए शर्त है कि चयन की प्रक्रिया पूरी होने तक वे अपनी इंटर्नशिप पूरी कर लिये होंगे. इसके साथ उम्र की योग्यता के तहत उम्मीदवार का एक अगस्त 2017 को 32 साल या उससे ज्यादा नहीं होनी चाहिए. इसमें एससी-एसटी श्रेणी के उम्मीदवारों को पांच वर्ष की छूट दी जायेगी. ओबीसी उम्मीदवार को तीन साल की उम्रसीमा में छूट मिलेगी.

41 शहरों में परीक्षा केंद्र

यूपीएससी की यह परीक्षा रांची समेत देश के 41 शहरों में ली जायेगी. इसमें अगरतला, अहमदाबाद, इलाहाबाद, बेंगलुरु, बरेली, भोपाल, चंडीगढ़, चेन्नई, कटक, लखनऊ, दिल्ली, धारवाड़, विलासपुर, गंगटोक, हैदराबाद, इंफाल, ईटानगर, जयपुर,जम्मू, जोरहाट, कोच्ची, कोहिमा, कोलकाता, देहरादून, मुंबई, नागपुर,पणजी, पटना, पोर्ट ब्लेयर, रायपुर, रांची, संबलपुर , शिलांग, शिमला, श्रीनगर, तिरुअनंतपुरम, तिरुपति, उदयपुर और विशाखापत्तनम.

ऐसे करें आवेदन

उम्मीदवारों को इस परीक्षा में शामिल होने के लिए ऑनलाइन आवेदन करना होगा. इसके लिए उन्हें वेबसाइट https://upsconline.nic.in पर जाना होगा. इसके साथ ही आवेदकों को 200 रुपये का आवेदन शुल्क देना होगा. एससी, एसटी, पीएच और महिला आवेदकों को कोई आवेदन शुल्क नहीं लगेगा. आवेदन फीस एसबीआइ की किसी भी ब्रांच में नकद या वीजा/मास्टर क्रेडिट/डेबिट कार्ड या नेट बैंकिंग के माध्यम से जमा की जा सकती है. आवेदकों को फोटोग्राफ व स्कैन किया हुआ सिग्नेचर भी अपलोड करने होंगे. आॅनलाइन आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों के पास वैध इमेल आइडी होना आवश्यक है.

दो हिस्सों में 500 अंकों की परीक्षा

परीक्षा दो हिस्सों में करायी जायेगी. पहले हिस्से में 500 अंक की कंप्यूटर आधारित परीक्षा होगी. वहीं दूसरे हिस्से में 100 अंक का पर्सनालिटी टेस्ट लिया जायेगा. कंप्यूटर बेस्ड परीक्षा का पहला पेपर 250 अंकों का होगा. इसमें जेनरल एबिलिटी से 30 सवाल, जेनरल मेडिसिन से 70 सवाल और पीडियाट्रिक्स से 20 सवाल पूछे जायेंगे. इसके अलावा दूसरा पेपर भी 250 अंकों का होगा. इसमें सर्जरी से 40 सवाल, गायनोलॉजी व ऑब्सेट्रिक्स से 40 सवाल और प्रिवेंटिव एंड सोशल मेडिसिन से 40 सवाल पूछे जायेंगे. जो परीक्षा पास कर लेंगे, उन्हें इंटरव्यू व पर्सनालिटी टेस्ट के लिए बुलाया जायेगा. परीक्षा 13 अगस्त 2017 को होगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें