जाम की खबर पाकर थानेदार लखन राम, सअनि निर्मल कुमार तामसोय, राजेंद्र चौधरी, सुबोध कुमार सिंह आदि दल-बल आंदोलनस्थल पर पहुंचे और श्री सिन्हा समेत सभी कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार कर थाना ले आये. जिलाध्यक्ष को गिरफ्तार किये जाने का कार्यकर्ताओं ने विरोध किया.
तभी एक एंबुलेंस के आने से जिलाध्यक्ष ने जाम हटा दिया. तब पुलिस उन्हें थाना ले जा सकी. मौके पर महासचिव सूरजकांत सोरेन, जिप सदस्य गुरुचरण बास्की, फिरोज दत्ता, महेंद्र सिंह, मृत्युंजय सिंह, गंगाधर दास, सुरेश किस्कू, अनिल उरांव आदि उपस्थित थे. देर शाम सभी को थाने से छोड़ दिया गया.