धनबाद स्टेशन के दक्षिण छोर के पहुंच पथ का निर्माण झरिया लाइन पर किया जाये. कतरास गौशाला के पास रेल अंडर पास की स्थिति खराब है. धनबाद-चंद्रपुरा लाइन बंद होने की स्थिति में यह सड़क उस क्षेत्र की प्रमुख सड़क हो जायेगी.
अत: यहां आरओबी बनायी जाये. झरिया पुल के चौड़ीकरण का मामला भी उठाया. जीएम ने कहा कि झरिया पुल के चौड़ीकरण के लिए डीआरएम से अनापत्ति प्रमाण पत्र ले सकते हैं. दक्षिण छोर की पहुंच पथ के लिए धनबाद निगम को फंड के लिए पत्र लिखा गया है.