पड़ोसियों में विवाद, आग लगाने का आरोप
भूली. भूली के पांडरपाला में दो पड़ोसियों का विवाद इस कदर बढ़ गया की दोनों पक्षों ने एक-दूसरे की संपत्ति तक जला दी. मामला भूली ओपी पंहुच गया है. पांडरपाला भरत चौक के निकट रहने वाले शंकर शर्मा की बेटी की शादी के लिए बनाये जा रहे पंडाल के बांस बल्ली जला दिये गये. शंकर […]
पांडरपाला भरत चौक के निकट रहने वाले शंकर शर्मा की बेटी की शादी के लिए बनाये जा रहे पंडाल के बांस बल्ली जला दिये गये. शंकर शर्मा की पत्नी कैरी देवी ने भूली ओपी में पड़ोस के सुदामा शर्मा और अन्य चार पांच लोगों पर आरोप लगाया. कैरी देवी के अनुसार ये लोग कह रहे थे की बांस बल्ली उनकी जमीन पर गिराये गये हैं.
बांस को दस मिनट में हटाने को कहा. लेकिन शंकर शर्मा के घर के सारे सदस्य बेटी की शादी के तिलक का रस्म करने लड़के वाले के घर गए हुए थे. घर में कोई नहीं था तो बांस नहीं हटाया जा सका. इस पर सुदामा शर्मा चार पांच लोगों के साथ वहां पहुंचे और बांस को जला दिया. इस घटना के बाद ही रात करीब दो बजे सुदामा शर्मा के गोदाम में आग लग गयी. सूचना पाकर पुलिस ने आग पर काबू पाया. लेकिन गोदाम में रखी करीब डेढ़ लाख की संपत्ति जल गयी. उस घटना का आरोप सुदामा शर्मा और उसके परिजनों ने शंकर शर्मा के परिवार पर लगाते हुए भूली ओपी में शिकायत की. जबकि शंकर शर्मा और उनकी पत्नी कैरी देवी ने आरोप को निराधार बताया. उन्होंने कहा कि केस से बचने और पुलिस को गुमराह करने के लिए उन्होंने खुद आग लगायी. पुलिस मामले की जांच कर रही है.