कॉलेजों से मांगे गये कैंपस एंबेसडर के नाम
धनबाद:जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त धनबाद कार्यालय से कॉलेजों को जारी एक अधिसूचना में उनके निर्वाचन संबंधी (नाम जोड़ने, हटाने, शुद्ध करने संबंधी) कॉलेज एंबेसडर के दायित्व के लिए नाम सहित पूरा विवरण मांगा गया है. उक्त एंबेसडर को इस दायित्व के लिए साल में दो हजार रुपये मानदेय दिया जायेगा. कॉलेजों को इस दायित्व […]
धनबाद:जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त धनबाद कार्यालय से कॉलेजों को जारी एक अधिसूचना में उनके निर्वाचन संबंधी (नाम जोड़ने, हटाने, शुद्ध करने संबंधी) कॉलेज एंबेसडर के दायित्व के लिए नाम सहित पूरा विवरण मांगा गया है. उक्त एंबेसडर को इस दायित्व के लिए साल में दो हजार रुपये मानदेय दिया जायेगा.
कॉलेजों को इस दायित्व के लिए कॉलेज में अध्ययनरत वैसे छात्र-छात्राएं चाहिए जो किसी राजनीतिक दल से जुड़े न हों. साथ ही संस्थान में सकारात्मक कार्य के लिए लोकप्रिय हों. इनका उपयोग राष्ट्रीय मतदाता दिवस -2018 तथा विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम 2018 व 2019 के लिए लोकसभा, विधान सभा निर्वाचन तथा एसवीइइपी-थ्री के लिए संस्थान से किया जायेगा. जो संस्थान को-एड हैं, उसमें एंबेसडर के रूप में एक छात्र व एक छात्रा का नाम देना है. 9 अप्रैल को जारी यह पत्र कॉलेजों में अब पहुंचा है.
विवरण में क्या चाहिए : नाम, वर्ग, वर्ग क्रमांक, सत्र, पत्राचार का पता व मोबाइल नंबर, कॉलेज का नाम, फोन नंबर व मेल आइडी.