तत्काल में टिकट दलाल हावी, एक को पीटा

धनबाद. धनबाद स्टेशन स्थित आरक्षण टिकट काउंटर पर टिकट दलाल हावी हैं. पुलिस प्रशासन भी टिकट दलाल को पकड़ने व भगाने के बजाय उनका सहयोग करते हैं. आये दिन तत्काल टिकट के समय दलाल हावी हो जाते हैं और पहले से लाइन में खड़े यात्रियों को डरा-धमका कर हटा देते हैं. यदि यात्री हट जाता […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 19, 2017 7:46 AM
धनबाद. धनबाद स्टेशन स्थित आरक्षण टिकट काउंटर पर टिकट दलाल हावी हैं. पुलिस प्रशासन भी टिकट दलाल को पकड़ने व भगाने के बजाय उनका सहयोग करते हैं. आये दिन तत्काल टिकट के समय दलाल हावी हो जाते हैं और पहले से लाइन में खड़े यात्रियों को डरा-धमका कर हटा देते हैं.

यदि यात्री हट जाता है तो ठीक, अन्यथा टिकट दलाल अपने गिरोह के साथ उससे मारपीट पर उतारू हो जाते हैं. गुरुवार की सुबह भी टिकट दलालों ने कई यात्रियों के साथ मारपीट की. कार्मिक नगर स्थित बापू नगर निवासी त्रिपुरारी कुमार के साथ भी गुरुवार को तत्काल टिकट के समय ऐसी घटना घटी.

त्रिपुरारी ने बताया वह हावड़ा से त्रिवेंद्रम के लिए तत्काल में स्लीपर क्लास का टिकट लेने बुधवार की मध्य रात्रि आरक्षण काउंटर के बाहर लाइन में खड़ा हो गया. अहले सुबह चार बजते-बजते तीन चार लोग पहुंचे और लाइन में जबरन घुसने लगे. इस दौरान स्लीपर क्लास के तत्काल टिकट का समय हो गया और तब तक टिकट दलाल का पूरा गिरोह पहुंच गया. कई लोगों को लाइन से निकाल कर हटा दिया गया, लेकिन त्रिपुरारी व दो-तीन छात्र इन लोगों से भिड़ गये. त्रिपुरारी ने किसी तरह अपना टिकट ले लिया, लेकिन दलालों ने उन छात्रों को मारपीट कर घायल कर दिया. सभी ने जीआरपी को घटना की जानकारी दी, लेकिन जीआरपी जवान वहां पहुंचने के बाद टिकट दलाल के पक्ष में ही खड़े हो गये.

Next Article

Exit mobile version