सीएमपीएफ ट्रस्टी बोर्ड पुनर्गठित, इंटक शामिल

धनबाद: अदालती आदेश से देश की सभी कमेटियों से बाहर चल रहे मजदूर संगठन इंटक (रेड्डी गुट) के लिए राहत भरी खबर है. कोयला मंत्रालय ने कोयला खान भविष्य निधि संगठन की ट्रस्टी बोर्ड को पुनर्गठित करते हुए इसमें इंटक (रेड्डी गुट) के प्रतिनिधि को शामिल किया है. इस संबंध में कोयला मंत्रालय ने अधिसूचना […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 19, 2017 7:47 AM
धनबाद: अदालती आदेश से देश की सभी कमेटियों से बाहर चल रहे मजदूर संगठन इंटक (रेड्डी गुट) के लिए राहत भरी खबर है. कोयला मंत्रालय ने कोयला खान भविष्य निधि संगठन की ट्रस्टी बोर्ड को पुनर्गठित करते हुए इसमें इंटक (रेड्डी गुट) के प्रतिनिधि को शामिल किया है. इस संबंध में कोयला मंत्रालय ने अधिसूचना जारी कर दी है. इसके अनुसार इंटक रेड्डी गुट के सचिव राम अवतार अलगामकर को ट्रस्टी बोर्ड का सदस्य बनाया गया है.
पूरी ट्रस्टी बोर्ड: कोयला मंत्रालय की अधिसूचना के अनुसार ट्रस्टी बोर्ड अध्यक्ष कोयला सचिव, सीएमपीएफ के आयुक्त पदेन सदस्य के अलावा संयुक्त सचिव सह वित्तीय सलाहकार, सीएमपीएफ आयुक्त के प्रतिनिधि, तेलंगाना सरकार के ऊर्जा विभाग के सचिव, झारखंड सरकार के वित्त विभाग के सचिव, बंगाल के उद्योग सचिव, एमपी के खान सचिव, कोल इंडिया के डीपी, एसइसीएल, इसीएल, सिंगरेनी, डब्ल्यूसीएल और बीसीसीएल के डीपी, रमेंद्र कुमार (एटक), डीडी रामानंदन (सीटू), वाइएन सिंह (बीएमएस), राम अवतार अलगामकर (इंटक) और राकेश कुमार(एचएमएस) सदस्य बनाए गये हैं.
इंटक के लिए राहत : दिल्ली हाइकोर्ट के आदेश पर दसवें जेबीसीसीआइ से इंटक के किसी भी गुट को शामिल नहीं किया गया. इस आदेश के बाद केंद्रीय श्रम मंत्रालय ने 4 जनवरी 2017 को आदेश जारी कर देश की सभी कमेटियों से इंटक को बाहर कर दिया था. 11 जनवरी 2017 को कोयला मंत्रालय ने एक आदेश जारी कर कोल इंडिया की सभी कमेटियों से इंटक को बाहर कर दिया था. इधर अदालत में इंटक विवाद का मामला उलझता जा रहा है. इन सबके बीच सीएमपीएफ ट्रस्टी बोर्ड में प्रतिनिधित्व मिलना इंटक के लिए राहत भरी खबर है.

Next Article

Exit mobile version