जहां-तहां वाहन खड़ा करने की नहीं मिलेगी छूट,ऑटो के रूट परमिट और स्टॉपेज तय होंगे

धनबाद : धनबाद जिले में ऑटो संचालकों की मनमानी पर नकेल कसने की प्रशासनिक कवायद एक बार फिर शुरू हो गयी है. इसके तहत ऑटो को रूट परमिट दिया जायेगा तथा स्टॉपेज तय किये जायेंगे. यह निर्णय गुरुवार को उपायुक्त ए दोड्डे की अध्यक्षता में जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में लिया गया. बैठक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 19, 2017 7:50 AM
धनबाद : धनबाद जिले में ऑटो संचालकों की मनमानी पर नकेल कसने की प्रशासनिक कवायद एक बार फिर शुरू हो गयी है. इसके तहत ऑटो को रूट परमिट दिया जायेगा तथा स्टॉपेज तय किये जायेंगे. यह निर्णय गुरुवार को उपायुक्त ए दोड्डे की अध्यक्षता में जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में लिया गया. बैठक में एसएसपी मनोज रतन चोथे, एडीएम (लॉ एंड ऑर्डर) राकेश दुबे, एसडीएम राकेश कुमार, ट्रैफिक डीएसपी अशोक तिर्की, डीटीओ पंकज साव के अलावा कई अधिकारी मौजूद थे.

इस दौरान एसएसपी ने कहा कि जिला में सघन वाहन जांच अभियान चलाया जा रहा है. अभियान के दौरान अप्रैल माह में लगभग दस लाख रुपया जुर्माना वसूला गया. ट्रैफिक डीएसपी ने बताया की धनबाद जिला में चार स्थानों तोपचांची चौक, समेकित जांच चौक से टोल प्लाजा तक, किसान चौक एवं जोड़ापीपल मोड़ को ब्लैक स्पॉट के रूप में चिह्नित किया गया है. तोपचांची चौक एवं जोड़ापीपल मोड़ में सड़क पर एम्बल स्ट्रिप का निर्माण कराया जा रहा है. किसान चौक एवं समेकित जांच चौकी से टॉल प्लाजा तक में सोलर एलींग कर, गति सीमा के कॉलीपन का बोर्ड, वर्क इन प्रोग्रेस का बोर्ड, डायवर्सन अहेड का बोर्ड तथा स्पीड ब्रेकर लगाया गया है.

ऑटो पर सटेगा स्टिकर : एसएसपी ने कहा कि सभी ऑटो में स्टिकर लगाया जायेगा. इसपर उसका रूट वर्णित होगा. इसके अलावा ऑटो पड़ाव का स्थल भी निर्धारित होगा. उपायुक्त ने एडीएम (लॉ एंड ऑर्डर), एसडीएम, ट्रैफिक डीएसपी, उप नगर आयुक्त को इन कार्यों का पूरा कराने की जिम्मेदारी दी. ऑटो में यात्रियों को बैठने की क्षमता भी तय होगी. अल्प समय में घायलों को चिकित्सीय सुविधा उपलब्ध कराने के लिए प्रमुख स्थलों पर एंबुलेंस रखने तथा विभिन्न अस्पतालों से टाइअप रखने का निर्णय लिया गया. बैठक में किसी नाबालिग को हाइवा चलाते पकड़े जाने पर हाइवा जब्त करने का निर्णय लिया गया. उपायुक्त ने कहा कि विद्यालयों में छात्र छात्रओं को ट्रैफिक नियमों की जानकारी दी जाये. बैठक में ट्रक एसोसिएशन के अध्यक्ष एनामुल हक, ऑटो एसो़ के छोटन सिंह, विजय रवानी आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version