profilePicture

भूली मोड़ की आठ गुमटियां जल कर राख

धनबाद: भूली मोड़ स्थित रेलवे लाइन के समीप होली के दिन सोमवार को आठ गुमटियां जल कर राख हो गयी. खबर पाकर दो दमकल की गाड़ी मौके पर पहुंची और एक घंटा में आग पर काबू पाया. लेकिन तब तक गुमटियां जल कर राख हो गयी थी. प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरीJayant Chaudhary: क्या है […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 19, 2014 9:52 AM

धनबाद: भूली मोड़ स्थित रेलवे लाइन के समीप होली के दिन सोमवार को आठ गुमटियां जल कर राख हो गयी. खबर पाकर दो दमकल की गाड़ी मौके पर पहुंची और एक घंटा में आग पर काबू पाया. लेकिन तब तक गुमटियां जल कर राख हो गयी थी.

एक गुमटी में लगभग सौ से ज्यादा मुरगी जल गयी. कुल मिला कर दो लाख से अधिक की संपत्ति के नुकसान का अनुमान है.

किसका कितना नुकसान : महताब आलम की मुरगी की गुमटी में लगभग 80 हजार रुपये, विजय पासवान की पेंटिंग गुमटी में 25 हजार,अशोक कुमार की ताड़ी गुमटी से 20 हजार, अनिल की लॉटरी दुकान में 20 हजार कलीम की पेंटिंग दुकान में 40 हजार, अशोक की दुकान में 20 हजार का नुकसान, नन्हे की आरमेचर दुकान में 25 हजार की संपत्ति के नुकसान का अनुमान है.

Next Article

Exit mobile version