मायावती की रांची रैली के लिए सौ गाड़ियों की परमिशन ली

धनबाद: बहुजन समाजवादी पार्टी (बसपा) प्रत्याशी रामधीर सिंह ने कहा कि 22 मार्च को रांची में बहनजी ( मायावती) की होने वाली रैली की तैयारी की जा रही है. आज ही सौ गड़ियों की परमिट बनायी गयी है. उन्होंने कहा कि इस रैली के लिए पार्टी ने पूरी ताकत झोंक दी है. होली खत्म हो […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 19, 2014 9:52 AM

धनबाद: बहुजन समाजवादी पार्टी (बसपा) प्रत्याशी रामधीर सिंह ने कहा कि 22 मार्च को रांची में बहनजी ( मायावती) की होने वाली रैली की तैयारी की जा रही है. आज ही सौ गड़ियों की परमिट बनायी गयी है. उन्होंने कहा कि इस रैली के लिए पार्टी ने पूरी ताकत झोंक दी है. होली खत्म हो गयी है अब चुनाव प्रचार धीरे-धीरे जोर पकड़ेगा.

हमनी के उकताइ ले ना : श्री सिंह ने कहा कि हमनी के उकताइले ना. जे बरसाती मेढ़क होखेला उहे टर्र – टर्र करेला . हम त सालों भर जनता के काम करीले ये लेल से कोई दिक्कत नइखे. हम अपना ऑफिस में सालों भर 12 घंटा बैठते हैं. किसी जाति, किसी धर्म या फिर किसी भी पार्टी के लोग हों उन्हें पहले आदर के साथ बैठाते हैं फिर उनका काम करते हैं. किसी भी पार्टी का काम करते हैं. इसलिए पूरी उम्मीद है कि पार्टी चाहे कोई भी हो लोग हमें ही वोट देंगे.

चुनाव प्रचार में बच्च और नीरज भी आयेंगे : श्री सिंह ने कहा कि मेरे चुनाव प्रचार में बच्चा बाबू और नीरज सिंह भी आयेंगे. वे लोग किसी पार्टी में नहीं हैं. इसलिए उनकी कोई बाध्यता भी नहीं है. रही बात झरिया विधायक की तो देखिए, अभी कुछ नहीं कहेंगे.

जो मेयर के चुनाव में हुआ, वैसा ही कुछ होगा

रामधीर ने कहा कि मेयर के चुनाव में जैसे सभी जाति, सभी धर्म और पार्टी के लोगों ने वोट दिया, वैसा ही करिश्मा इस बार भी होगा. भगवान चाहेंगे तो वे भी इस बार लोक सभा जायेंगे. देखते रहिए कैसे – कैसे समीकरण बनता है. और कैसे – कैसे दूसरी पार्टियों में सेंधमारी होती है. अभी से रणनीति बताना उचित नहीं होगा. इधर बसपा के जिला अध्यक्ष वीरेंद्र चंद्रवंशी ने बताया कि चुनाव की तैयारी जोर-शोर से शुरू कर दी गयी है. सभी कार्यकर्ताओं को सेक्टर बूथ की तैयारी करने को कहा गया है. 22 मार्च के बाद सभी जगहों पर सिर्फ और सिर्फ हाथी ही नजर आयेगा. बहनजी के प्रोग्राम के बाद कार्यकर्ताओं में एक जोश दौड़ने लगेगा.

Next Article

Exit mobile version