25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्राइवेट स्कूल्स एसोसिएशन की धनबाद इकाई का गठन

धनबाद : झारखंड प्राइवेट स्कूल्स एसोसिएशन के तत्वावधान में धनबाद जिला इकाई का भी गठन किया गया है. इसे लेकर शनिवार को मिशन ऑफ नॉलेज, चीरागोड़ा में एसोसिएशन के अध्यक्ष श्रीकांत झा की अध्यक्षता में बैठक हुई. धनबाद इकाई में माउंट ब्रेसिया स्कूल, मनइटांड़ के सपन कुमार गुहा संरक्षक, किड्स गार्डन, हीरापुर के सत्येंद्र कुमार […]

धनबाद : झारखंड प्राइवेट स्कूल्स एसोसिएशन के तत्वावधान में धनबाद जिला इकाई का भी गठन किया गया है. इसे लेकर शनिवार को मिशन ऑफ नॉलेज, चीरागोड़ा में एसोसिएशन के अध्यक्ष श्रीकांत झा की अध्यक्षता में बैठक हुई. धनबाद इकाई में माउंट ब्रेसिया स्कूल, मनइटांड़ के सपन कुमार गुहा संरक्षक, किड्स गार्डन, हीरापुर के सत्येंद्र कुमार सिन्हा अध्यक्ष, आदर्श विद्या मंदिर, कतरास के कपिल देव चौधरी व पिस्तो देवी विद्या भवन, टेंपल रोड पुराना बाजार की वीणा देवी उपाध्यक्ष एवं मिशन ऑफ नॉलेज के प्रवीण दुबे सचिव बनाये गये.

इसके अलावा माउंट ब्रेसिया के ही अरिजीत गुहा सह सचिव, किड्स पैरेडाइज पब्लिक स्कूल, दूहाटांड़ के अनिल कुमार कोषाध्यक्ष, लॉरेटो कांवेंट स्कूल, कुम्हारपट्टी के मनोज कुमार सिन्हा सह कोषाध्यक्ष बनाये गये हैं. बैठक में निर्णय लिया गया कि एसोसिएशन का आधिकारिक कार्यालय इस्ट एंड कांवेंट स्कूल, भूदा में होगा. राज्य इकाई के दायित्वों को पूरा करने का जिम्मा श्री दुबे को सौंपा गया. श्री दुबे ने बताया कि एसोसिएशन में सभी गैर मान्यता प्राप्त स्कूल शामिल हैं, जो अब मान्यता की लड़ाई लड़ेंगे.

अन्य पद : बीएलएन पब्लिक स्कूल पतराकुल्ही के सुधांशु शेखर मीडिया प्रभारी, इस्ट एंड कांवेंट, भूदा के योगेश कुमार संयोजक, इंगलिश स्कूल ऑफ लर्निंग, निरसा के मकसूद आलम संयोजक, ड्रीम लैंड पब्लिक स्कूल गोविंदपुर के रवीश चंद्र दुबे संगठन मंत्री बनाये गये हैं.
एसोसिएशन में चिरकुंडा के झारखंड पब्लिक स्कूल कुमारधुबी के संजीव कुमार, मुगमा के न्यू पोपुलर एकेडमी के बबलू सिंह, बलियापुर के सरस्वती विद्या मंदिर के रामानुज प्रसाद व मॉर्डन पब्लिक स्कूल के एसके श्रीवास्तव, करकेंद के इंडियन पब्लिक स्कूल के संजय चौबे, बालूडीह के बालूडीह पब्लिक स्कूल के विनय कुमार मंडल, तोपचांची व गोमो के विद्या ज्योति पब्लिक स्कूल के एसपी सिन्हा, राजगंज के एवरग्रीन पब्लिक स्कूल के इंदु शेखर झा, निरसा के शिशु निकेतन के अरविंद चक्रवर्ती, पैराडाइज पब्लिक स्कूल के आरके मिश्रा एवं झरिया के संत जेवियर स्कूल के इरफान खान भी शामिल हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें