गैंगस्टर फहीम के बेटे के साथ मेयर ने मनाया जश्न

इकबाल भी है कई आपराधिक मामलों में आरोपित धनबाद : रविवार को मेयर चंद्रशेखर अग्रवाल ने जेल में बंद गैंगस्टर फहीम खान के बेटे इकबाल खान के साथ वासेपुर में जश्न मनाया. इकबाल भी कई आपराधिक मामलों में आरोपित है. खूब गुलाल उड़ा और फोटो सेशन हुआ. अवसर था नगर निगम की ओर से 54 […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 22, 2017 6:08 AM

इकबाल भी है कई आपराधिक मामलों में आरोपित

धनबाद : रविवार को मेयर चंद्रशेखर अग्रवाल ने जेल में बंद गैंगस्टर फहीम खान के बेटे इकबाल खान के साथ वासेपुर में जश्न मनाया. इकबाल भी कई आपराधिक मामलों में आरोपित है. खूब गुलाल उड़ा और फोटो सेशन हुआ. अवसर था नगर निगम की ओर से 54 लाख की लागत से बननेवाली सड़क के शिलान्यास का. शाम पांच बजे आरा मोड़ के पास सड़क योजना का शिलान्यास हुआ. मेयर चंद्रशेखर अग्रवाल ने योजना का शिलान्यास किया और संवेदक से बढ़िया काम करने की अपील की. शिलान्यास कार्यक्रम के बाद खूब जश्न मना. मौके पर पार्षद मो निसार आलम, भाजपा नेता संजय झा, महादेव यादव, मो सलीम, मो फैजी, संवेदक मतलूम आलम आदि थे.
फहीम खान के घर होते जायेगी सड़क : 54 करोड़ रुपये की प्रस्तावित सड़क मटकुरिया रोड काली मंदिर
डब्बू सिंह के घर, पूर्व पार्षद शमा परवीन, फहीम खान के घर होते हुए एसबीआइ वासेपुर तक जायेगी. यह सड़क डेढ़ किलोमीटर तक बनेगी. सोमवार से सड़क निर्माण कार्य शुरू किया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version