दिन में झुलसा बदन, शाम में राहत भरी बारिश
धनबाद : कोयलांचल में आज मौसम का दो रूप दिखा. दिन में जहां बदन झुलसा देने वाली गरमी थी. वहीं दोपहर बाद हुई हल्की बारिश ने ऊमस बढ़ा दी. हालांकि तेज हवा चलने से लोगों को थोड़ी राहत मिली. रविवार को भी सूरज का उग्र तेवर कायम रहा. दिन चढ़ने के साथ ही पारा बढ़ने […]
धनबाद : कोयलांचल में आज मौसम का दो रूप दिखा. दिन में जहां बदन झुलसा देने वाली गरमी थी. वहीं दोपहर बाद हुई हल्की बारिश ने ऊमस बढ़ा दी. हालांकि तेज हवा चलने से लोगों को थोड़ी राहत मिली. रविवार को भी सूरज का उग्र तेवर कायम रहा. दिन चढ़ने के साथ ही पारा बढ़ने लगा.
दोपहर में यहां का अधिकतम तापमान 42 डिग्री रिकाॅर्ड किया गया. लू भी बहुत तेज चल रही थी. घर से निकलने वाले लोग गमछा का सहारा ले रहे थे. इतनी तेज गरमी में एसी व कूलर भी ठीक से काम नहीं कर रहा. लोग राहत के लिए आसमान की ओर ही टकटकी लगाये थे. दोपहर बाद मौसम का मिजाज बदलने लगा. चार बजे के करीब तेज हवाएं चलनी शुरू हुई. इसके बाद लगभग दस मिनट तक कहीं तेज तो कहीं हल्की बारिश हुई. कम बारिश होने के कारण ऊमस बढ़ गयी. लोग पसीने से तर-बतर होते रहे. इस परेशानी को और बढ़ाया बिजली संकट ने.