दिन में झुलसा बदन, शाम में राहत भरी बारिश

धनबाद : कोयलांचल में आज मौसम का दो रूप दिखा. दिन में जहां बदन झुलसा देने वाली गरमी थी. वहीं दोपहर बाद हुई हल्की बारिश ने ऊमस बढ़ा दी. हालांकि तेज हवा चलने से लोगों को थोड़ी राहत मिली. रविवार को भी सूरज का उग्र तेवर कायम रहा. दिन चढ़ने के साथ ही पारा बढ़ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 22, 2017 6:10 AM

धनबाद : कोयलांचल में आज मौसम का दो रूप दिखा. दिन में जहां बदन झुलसा देने वाली गरमी थी. वहीं दोपहर बाद हुई हल्की बारिश ने ऊमस बढ़ा दी. हालांकि तेज हवा चलने से लोगों को थोड़ी राहत मिली. रविवार को भी सूरज का उग्र तेवर कायम रहा. दिन चढ़ने के साथ ही पारा बढ़ने लगा.

दोपहर में यहां का अधिकतम तापमान 42 डिग्री रिकाॅर्ड किया गया. लू भी बहुत तेज चल रही थी. घर से निकलने वाले लोग गमछा का सहारा ले रहे थे. इतनी तेज गरमी में एसी व कूलर भी ठीक से काम नहीं कर रहा. लोग राहत के लिए आसमान की ओर ही टकटकी लगाये थे. दोपहर बाद मौसम का मिजाज बदलने लगा. चार बजे के करीब तेज हवाएं चलनी शुरू हुई. इसके बाद लगभग दस मिनट तक कहीं तेज तो कहीं हल्की बारिश हुई. कम बारिश होने के कारण ऊमस बढ़ गयी. लोग पसीने से तर-बतर होते रहे. इस परेशानी को और बढ़ाया बिजली संकट ने.

हल्की बारिश में ही नारकीय स्थिति
आज दोपहर बाद हुई हल्की बारिश से ही शहर के कई इलाकों में स्थिति नारकीय हो गयी. निगम द्वारा कचरा नहीं उठाये जाने के कारण बारिश में कचरा बह कर मुख्य सड़क पर आ गया. इससे पैदल चलने वालों को भी परेशानी हो रही थी. मौसम विभाग के अनुसार अभी धूप व गरमी का प्रकोप जारी रहेगा. पारा भी 40 पार ही रहने की संभावना है.

Next Article

Exit mobile version