हवाई अड्डा के लिए आज बैलगाड़ी जुलूस

धनबाद : धनबाद में कॉमर्शियल हवाई अड्डा का मामला गरमाने लगा है. हवाई अड्डा की मांग को लेकर जिले के व्यवसायी गोलबंद हो गये हैं और चरणबद्ध आंदोलन चला रहे हैं. आंदोलन के प्रथम चरण में पीएमओ को 24 हजार पोस्ट कार्ड भेजा रहा है. आंदोलन के दूसरे चरण में सोमवार को बैलगाड़ी जुलूस निकाला […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 22, 2017 6:11 AM

धनबाद : धनबाद में कॉमर्शियल हवाई अड्डा का मामला गरमाने लगा है. हवाई अड्डा की मांग को लेकर जिले के व्यवसायी गोलबंद हो गये हैं और चरणबद्ध आंदोलन चला रहे हैं. आंदोलन के प्रथम चरण में पीएमओ को 24 हजार पोस्ट कार्ड भेजा रहा है. आंदोलन के दूसरे चरण में सोमवार को बैलगाड़ी जुलूस निकाला जायेगा.

सिटी सेंटर से अपराह्न 3: 30 बजे निकलेगा जो लुबी सर्कुलर रोड होते हुए रणधीर वर्मा चौक पहुंचकर सभा में तब्दील हो जायेगा. धनबाद जिला चेंबर के अध्यक्ष राजेश गुप्ता व महासचिव चेतन गोयनका ने कहा कि यह अपने आप में अनूठा जुलूस होगा. बैलगाड़ी जुलूस के माध्यम से सरकार को बताने की कोशिश की जा रही है कि हवाई अड्डा नहीं होने के कारण धनबाद आगे बढ़ने की बजाय पीछे की ओर जा रहा है. हवाई अड्डा न होने से धनबाद का विकास रूक गया है. इस आंदोलन में आइएसएम के छात्र, अन्य संगठनों को भी जोड़ा जायेगा.

लोयाबाद चेंबर ने भेजा पीएमओ को पोस्ट कार्ड : रविवार को लोयाबाद चेंबर ने पीएमओ को पोस्ट कार्ड भेजकर हवाई अड्डा की मांग की. पुटकी चेंबर अध्यक्ष प्रकाश नोनिया के नेतृत्व में आज सैकड़ों व्यवसायियों ने पोस्ट कार्ड में अपनी मांग लिखी और पीएमओ को भेजा. जिले के सभी 53 चेंबरों में पोस्टकार्ड आंदोलन चलाया जा रहा है.

Next Article

Exit mobile version