कतरास में झामुमो ने दिया धरना
धनबाद-चंद्रपुरा रेल लाइन. बचाने के लिए जगह-जगह हो रहा आंदोलन धनबाद-चंद्रपुरा रेल लाइन को बचाने के लिए आंदोलन का दौर शुरू हो गया है. सोमवार को झामुमो के बैनर तले लोगों ने कतरासगढ़ स्टेशन परिसर में धरना-प्रदर्शन किया. इस दौरान केंद्र व राज्य सरकार के खिलाफ नारेबाजी की गयी. कतरास : रेलवे लाइन बचाने को […]
धनबाद-चंद्रपुरा रेल लाइन. बचाने के लिए जगह-जगह हो रहा आंदोलन
धनबाद-चंद्रपुरा रेल लाइन को बचाने के लिए आंदोलन का दौर शुरू हो गया है. सोमवार को झामुमो के बैनर तले लोगों ने कतरासगढ़ स्टेशन परिसर में धरना-प्रदर्शन किया. इस दौरान केंद्र व राज्य सरकार के खिलाफ नारेबाजी की गयी.
कतरास : रेलवे लाइन बचाने को लेकर दिये जा रहे धरना में पूर्व मंत्री मथुरा प्रसाद महतो ने कहा कि भाजपा को सिर्फ अपनी पड़ी हुई है. उन्हें जनता की समस्या से कोई सरोकार नहीं है. कतरासगढ़ स्टेशन हटेगा. इस पर सरकार गंभीर नहीं है. रेल लाइन को कैसे बरकरार रखा जाये, इसकी तनिक भी चिंता भाजपा को नहीं है. बचपन से सुनते आ रहे हैं कि झरिया आग-गैस के कारण उजड़ जायेगी. मगर अभी-तक नहीं उजड़ी है. कतरासगढ़ स्टेशन में धनबाद से अधिक यात्री रांची व अन्य जगहों पर जाते हैं. सबसे अधिक राजस्व रेलवे को प्राप्त होता है. इसे हरहाल में बचाया जायेगा. पार्टी कुसंडा से लेकर दुग्दा रेलवे स्टेशन तक सभी जगहों पर धरना देगी.
फिर रेलवे मैदान में एक बड़ी जनसभा होगी. उन्होंने कहा कि पीएम बेशक बुलेट ट्रेन चलाये, मगर डीसी ट्रेन को भी चलने दें. पार्टी के जिला सदस्य राजेंद्र प्रसाद राजा ने कहा कि डीसी रेल लाइन कोयलांचल का आर्थिक महत्व रखता है. धरना में शिव प्रसाद महतो, पवन महतो, कंचन महतो, किशोर किस्कू, दिलीप रवानी, जीतेंद्र कुमार दुबे, सुरेश कुमार बाउरी, मोनू विश्वकर्मा, चंदन मोदक, आनंद महतो, साजन महतो, मोती महतो, राजू खान, राजकुमार चौहान, योगेश दुबे, राज कुमार बाउरी आदि थे.