नहीं मिला पानी, आज बिजली को रोइए

शहर में पानी-बिजली संकट जारी है. प्रचंड गरमी में ऊर्जा विभाग शट डाउन कर कई तरह के काम कर रहा है. दोनों समय जलापूर्ति महीनों से नहीं हो रही है. दो दिनों से एक वक्त भी पानी नहीं मिला है. मंगलवार को जलापूर्ति की उम्मीद की जा रही है. इधर ऊर्जा विभाग ने शट डाउन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 23, 2017 6:11 AM

शहर में पानी-बिजली संकट जारी है. प्रचंड गरमी में ऊर्जा विभाग शट डाउन कर कई तरह के काम कर रहा है. दोनों समय जलापूर्ति महीनों से नहीं हो रही है. दो दिनों से एक वक्त भी पानी नहीं मिला है. मंगलवार को जलापूर्ति की उम्मीद की जा रही है. इधर ऊर्जा विभाग ने शट डाउन की घोषणा कर दी है.

धनबाद : पाइप लाइन क्षतिग्रस्त होने से शहर के बड़े हिस्से में दूसरे दिन सोमवार को भी पानी के लिए हाहाकार मचा रहा. धोबाटांड़ में क्षतिग्रस्त राइजिंग व डिस्ट्रीब्यूशन पाइप की मरम्मत का काम होने के कारण सुबह में सप्लाई पूरी तरह ठप रही. हालांकि शाम में भूली, पॉलिटेक्निक, पीएमसीएच व मनईटांड़ जलमीनार से जलापूर्ति की गयी.
पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के सहायक अभियंता राहुल प्रियदर्शी की मानें तो धोबाटांड़ में शनिवार की रात राइजिंग पाइप व डिस्ट्रीब्यूशन पाइप क्षतिग्रस्त हो गया था. रविवार को बैंक मोड़ क्षेत्र में जलापूर्ति बाधित रही. विभाग द्वारा रविवार व सोमवार को दोपहर 12 बजे तक क्षतिग्रस्त पाइप की मरम्मत की गयी. इसके बाद बिजली गुल रहने के कारण कुछ ही टावरों में पानी चढ़ पाया. मंगलवार से नियमित जलापूर्ति की जायेगी.
धनबाद : मंगलवार को मनईटांड़ व भूली सब स्टेशन की बिजली गुल रहेगी. सुबह दस से अपराह्न एक बजे तक मेंटेनेंस का काम चलेगा. इस दौरान मनईटांड़ व भूली सब स्टेशन से जुड़े उपभोक्ताओं को बिजली नहीं मिलेगी. यह जानकारी सहायक अभियंता अवधेश लाल ने दी. उन्होंने बताया कि पेड़ कटिंग व जंपर का मेंटेनेंस का काम चलेगा. मनईटांड़ सब स्टेशन से जुड़े पुराना बाजार, जोड़ाफाटक, गांधीनगर, मनईटांड़, बरमसिया व भूली सब स्टेशन से जुड़े बारामुड़ी, पांडर पाड़ा, भूली आदि क्षेत्र प्रभावित रहेंगे.

Next Article

Exit mobile version