काले बादल छाये, लेकिन बरसे नहीं
धनबाद : कड़ी धूप के बाद छाये काले बादल ने चिलचिलाती गरमी से राहत तो दिलायी. लेकिन, बादलों के नहीं बरसने से काफी निराशा हुई. मंगलवार को सुबह से ही मौसम साफ था. कड़क धूप थी. दोपहर बाद मौसम का मिजाज बदलने लगा. अपराह्न दो बजे के बाद काले बादल छाने लगे. थोड़ी आंधी भी […]
धनबाद : कड़ी धूप के बाद छाये काले बादल ने चिलचिलाती गरमी से राहत तो दिलायी. लेकिन, बादलों के नहीं बरसने से काफी निराशा हुई. मंगलवार को सुबह से ही मौसम साफ था. कड़क धूप थी. दोपहर बाद मौसम का मिजाज बदलने लगा. अपराह्न दो बजे के बाद काले बादल छाने लगे. थोड़ी आंधी भी चली. बूंदा-बांदी हुई. लगा तेज बारिश होगी. लेकिन, बारिश नहीं होने के कारण मौसम बहुत सुहाना नहीं हो पाया. लोग पसीने से तर-बतर होते रहे. आस-पास के जिलों में हुई बारिश का असर यहां भी दिखा. पारा 40 डिग्री के नीचे पहुंच गया.