हुचूकटांड़ के बदले ले गये कल्याणपुर
चालबाजी. शौचालय निर्माण में गड़बड़ी की पोल खुलने के डर से डीडीसी को ले गये दूसरे गांव बरवाअड्डा : गोविंदपुर प्रखंड क्षेत्र के उदयपुर पंचायत के हुचूकटांड़ गांव में शौचालय निर्माण में लूट का समाचार प्रभात खबर में प्रकाशित होने के बाद बुधवार को डीडीसी गणेश कुमार जांच करने बुधवार को उदयपुर गांव पहुंचे. डीडीसी […]
चालबाजी. शौचालय निर्माण में गड़बड़ी की पोल खुलने के डर से डीडीसी को ले गये दूसरे गांव
बरवाअड्डा : गोविंदपुर प्रखंड क्षेत्र के उदयपुर पंचायत के हुचूकटांड़ गांव में शौचालय निर्माण में लूट का समाचार प्रभात खबर में प्रकाशित होने के बाद बुधवार को डीडीसी गणेश कुमार जांच करने बुधवार को उदयपुर गांव पहुंचे. डीडीसी की जांच के लिए आने की सूचना पर आस-पास के दर्जनों ग्रामीण हुचूकटांड़ पहुंचे हुए थे. बरवाअड्डा क्षेत्र के दर्जनों ठेकेदार एवं बिचौलिये भी डीडीसी के आने की खबर पाकर गांव पहुंचे. मौके पर मुखिया निर्मला देवी भी मौजूद थीं, लेकिन थोड़ी देर रुकने के बाद मुखिया वहां से निकल गयीं.
इस दौरान बिचौलिये गांववालों को मैनेज करने में लगे हुए थे. आधा घंटा इंतजार करने के बाद डीडीसी के नहीं पहुंचने पर ग्रामीण ने जानकारी लेनी शुरू की तो सूचना मिली कि डीडीसी को बरगला कर कल्याणपुर गांव ले जाया गया है. ग्रामीणों के कल्याणपुर गांव पहुंचने के पहले ही डीडीसी जांच कर निकल चुके थे. डीडीसी के नहीं मिलने पर ग्रामीणों ने नाराजगी जतायी. क्षेत्र में चर्चा है, कि ग्रामीणों एवं मीडियाकर्मियों को देखते हुए स्थानीय जनप्रतिनिधियों एवं ठेकेदार ने डीडीसी को गलत जानकारी देकर जांच नहीं होने दी. डीडीसी को दूसरे गांव ले जाया गया, ताकि लूट की पोल नहीं खुले.
खबर छपने के बाद शुरू हुआ मरम्मत का काम
प्रभात खबर में उदयपुर पंचायत के हुचूकटांड़ गांव में प्रधानमंत्री के ड्रीम प्रोजेक्ट शौचालय निर्माण में लूट की शीर्षक से खबर छपने के बाद डीडीसी द्वारा स्वयं जांच करने की सूचना पर ठेकेदारों ने मुखिया के निर्देश पर आनन-फानन में पूर्व से जैसे-तैसे निर्मित शौचालयों की मरम्मत व रंगाई-पुताई का काम शुरू किया.
हुचूकटांड़ गांव में बने शौचालय की जांच करूंगा : डीडीसी
डीडीसी गणेश कुमार ने बताया कि वह हूचुकटांड गांव में बने शौचालयों की ही जांच करने को जा रहे थे. उदयपुर पंचायत के एक गांव में बने शौचालयों को मुझे दिखाया गया. जांच में दर्जन भर शौचालय का निर्माण ठीक-ठाक पाया गया है. जहां गड़बड़ी मिली है, मुखिया को उसे ठीक करने को कहा गया. दूसरे गांव में ले जाने की जानकारी मुझे नहीं है. मैं दो दिनों के अंदर हुचूकटांड़ गांव में बने शौचालयों की जांच करूंगा. गलत पाये जाने पर संबंधित व्यक्ति पर सख्त कार्रवाई की जायेगी.